दिल्ली:
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को उतारने का फैसला किया है। मोदी अगले हफ्ते अपना प्रचार अभियान शुरू कर सकते हैं। वैसे तो एलके आडवाणी, सुषमा स्वराज और हेमा मालिनी जैसे कई स्टार प्रचारक हैं लेकिन बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक यूपी में पार्टी का लगभग हर उम्मीदवार चाहता है कि मोदी उसके लिए चुनाव प्रचार करें।
खासकर ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले में फंसे बाबू सिंह कुशवाहा को पार्टी में शामिल करने को लेकर पैदा हुए विवाद से सभी उम्मीदवार डरे हुए हैं कि कहीं चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा न भुगतना पड़े इसलिए उम्मीदवारों को उम्मीद है कि मोदी के प्रचार में कूदने से इस नुकसान की भरपाई हो जाएगी।
खासकर ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले में फंसे बाबू सिंह कुशवाहा को पार्टी में शामिल करने को लेकर पैदा हुए विवाद से सभी उम्मीदवार डरे हुए हैं कि कहीं चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा न भुगतना पड़े इसलिए उम्मीदवारों को उम्मीद है कि मोदी के प्रचार में कूदने से इस नुकसान की भरपाई हो जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं