अमेरिकी पत्रिका 'फॉरेन पॉलिसी' ने '100 वैश्विक चिंतकों' की छठी वार्षिक सूची जारी की है, जिसके तहत 'निर्णय लेने वालों' की श्रेणी में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शीर्ष स्थान दिया गया है, और उनके बाद जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नंबर है।
पत्रिका ने 64-वर्षीय भारतीय प्रधानमंत्री को 'करिश्माई और व्यापार अनुकूल' नेता बताया है। पत्रिका में कहा गया है, भारत में वर्ष 2014 में हुए चुनाव तक मोदी ने कई को इस बात के लिए आश्वस्त कर दिया था कि उनके करिश्माई, व्यापार अनुकूल रिकॉर्ड ने उन्हें एकमात्र ऐसा व्यक्ति बना दिया है, जो भारत की मंद वृद्धि दर को पटरी पर ला सकता है।
पत्रिका के अनुसार, उनके भाषणों को सुनने के लिए हजारों लोग खिंचे चले आते थे और उन्होंने 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन्स से लाखों लोगों तक अपनी पहुंच बनाई। पत्रिका में वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगों के बाद मोदी पर अमेरिका द्वारा लगाए गए वीजा प्रतिबंध का भी उल्लेख किया गया है, जिस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
पत्रिका में 50-वर्षीय अमित शाह की भी प्रशंसा की गई है और कहा गया है उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक 'दुर्जेय प्रचार अभियान संचालित किया' और चुनाव में बीजेपी को विजय दिला दी।
भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य को 'भारत के ऋण के बारे में कड़वी सच्चाई बताने' के लिए सूची में शामिल किया गया है। पत्रिका के 100 वैश्विक चिंतकों की सूची में सीजीनेट स्वारा के संस्थापक शुभ्रांशु चौधरी तथा समाचार प्रस्तोता पद्मिनी प्रकाश का भी नाम है।
सूची में शामिल किए गए अन्य भारतीयों में इंडिया नेशनल पोलियो प्लस कमेटी के अध्यक्ष दीपक कपूर और कैम्ब्रिज से इंजीनियर एवं फिजिशियन संगीता भाटिया, वायुमंडलीय वैज्ञानिक वी रामनाथन और अर्थशास्त्री पी दासगुप्ता भी शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं