न्यूज़ीलैंड के खतरनाक खिलाड़ी रचिन रविंद्र पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी से एक पहचान बना रहे हैं. न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइल में पहुंचाने वाला इस खिलाड़ी का जड़ भारत है. सचिन और राहुल के नाम पर इसका नाम शामिल है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बेंगलुरु में इनकी नानी नज़र उतार रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, रचिन रविंद्र की नानी बेंगलुरु में ही रहती हैं. रचिन उनसे मिलने गए थे. ऐसे में नानी ने अपने बच्चे की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही साथ नज़र भी उतारी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग दंग हो रहे हैं. कई यूज़र्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
He's NZ player Rachin Ravindra, his grand mom doing some "Nazar utarna" and other religious/cultural activities.
— Mr Sinha (@MrSinha_) November 10, 2023
He looks so impressed & interested...
Here woke Hindu kids start mocking such things after learning 2-3 heavyweight English words.. pic.twitter.com/XFIwKiYxKO
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नानी रचिन की नज़र उतार रही हैं. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. कई यूज़र्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा है- ये भारत की संस्कृति है
This is my Culture 🥰
— Radhika Chaudhary (@Radhika8057) November 10, 2023
एक अन्य यूज़र ने लिखा है- अब रचिन भारत के खिलाफ बेखौफ होकर खेलेगा
Our culture ❣️
— Sports With Bros (@brosswb) November 10, 2023
वायरल हो रहे इस वीडियो को MrSinha_ नाम के यूज़र हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के प्यारे कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नानी अपने नाती की नज़र उतार रही हैं. रचिन काली टीशर्ट में चुपचाप बैठकर मुस्कुरा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं