'बीट पे बूटी' गीत का एक दृश्य
टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' गुरुवार को रिलीज़ हो गई है. फिल्म कैसी है इसके पत्ते तो धीरे धीरे खुलेंगे जब लोग अपनी अपनी राय सामने रखेंगे लेकिन इस फिल्म के गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं. फिल्म का ऐसा ही एक गाना है 'बीट पे बूटी' जिसमें वैसे तो टाइगर श्राफ और जैकलीन फर्नांडिज़ हैं लेकिन नाना पाटेकर की वजह से यह गीत फेसबुक पर देखा जा रहा है लेकिन एक अलग अंदाज़ में.
दरअसल @GreenMangoMore नाम के फेसबुक पेज ने इस गाने की एक पैरेडी तैयार की है जिसमें नाना पाटेकर के एक दृश्य को इस गीत के हिसाब से एडिट किया गया है. इस वीडियो को मंगलवार को पोस्ट किया गया था और इसे बनाने वालों का दावा है कि अभी तक इसे फेसबुक पर 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फेसबुक पर इस वीडियो को देखे जाने के बाद नाना पाटेकर ट्रेंड कर रहे हैं -
दरअसल @GreenMangoMore नाम के फेसबुक पेज ने इस गाने की एक पैरेडी तैयार की है जिसमें नाना पाटेकर के एक दृश्य को इस गीत के हिसाब से एडिट किया गया है. इस वीडियो को मंगलवार को पोस्ट किया गया था और इसे बनाने वालों का दावा है कि अभी तक इसे फेसबुक पर 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फेसबुक पर इस वीडियो को देखे जाने के बाद नाना पाटेकर ट्रेंड कर रहे हैं -
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाना पाटेकर, बीट पे बूटी, वायरल वीडियो, फेसबुक, Nana Patekar, Beat Pe Booty, Viral Video, Facebook, Green Mango More