अगर आप सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं, तो आप अनुश्रुत को जानते होंगे. नागपुर (Nagpur) का यह छोटा लड़का हर तरह से वायरल (Viral Video) हो गया जब उसके पिता ने पिछले साल नवंबर में उसके बाल कटवाने का वीडियो अपलोड किया. अनुश्रुत के मनमोहक नखरे ने कई नेटिज़न्स का दिल जीत लिया. उनका वीडियो काफी पॉपुलर हुआ था. अब अनुश्रुत (Anushrut) का नया वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जहां वो फिर बवाल मचाते नजर आ रहा है. इस बार फिर वो नाई से भिड़ता नजर आया. सोशल मीडिया (Social Media) पर बच्चे का वीडियो फिर पसंद किया जा रहा है.
अनुश्रुत के पिता अनूप ने इस रिकॉर्डिंग को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया. पोस्ट के साथ साझा किए गए कैप्शन में लिखा है, "माय बेबी अनुश्रुत हेयरकट इज बैक - 2.1"
रिकॉर्डिंग में एक कुर्सी पर बैठे, नीले और सफेद रंग के कपड़े में ढंके हुए अनुश्रुत को दिखाया गया है. नाई बाल काटने के लिए उससे प्यार से बात कर रहा था. इस बार भी अनुश्रुत को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. इस बार भी वो मजेदार बातचीत करता दिखा. उसने कहा, 'मत काटो, टकला हो जाउंगा.'
देखें Video:
My baby Anushrut Haircut is Back - 2.1
— Anup (@Anup20992699) January 22, 2021
Youtube link -https://t.co/O9pqySHVFH#areyaarmatkarooo...#haircut #angry????#funny #origanal #socialmedia #treanding #kidhaircut #ViralVideos #viralvideo2021 @viralbhayani77 @RichaChadha @divyadutta25@aajtak @ZeeNews @Rjabhineet935 pic.twitter.com/3byNxC8t0T
22 जनवरी को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर साझा किए जाने के बाद से, इस रिकॉर्डिंग ने नेटिज़ेंस का ध्यान आकर्षित किया है. वीडियो को 2,200 से अधिक बार देखा गया है. अपने आप में किए गए इस ट्वीट को 300 से ज्यादा लाइक्स मिले, साथ ही कई सराहनीय कमेंट्स भी मिले.
यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स दिए...
taklu ho jaunga
— Anusha Hiremath (@Anusha_mh) January 22, 2021
Love the little fella . We wish you all the very best!
— Helix Infrastructure (@Helix_Infra) January 24, 2021
cuteness overloaded...
— Shabnam Shaikh (@Shabnam04211914) January 24, 2021
taklu ho jaunga
— Abhishek Singh (@only_abhishek) January 23, 2021
He is so cute and innocent
— upma sinha (@SinhaAnisa) January 24, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं