श्रीलंका के तेज गेंदबाज इसुरु उडाना ने मजांसी सुपर लीग में कुछ ऐसा किया, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है. रन भागने के बल्लेबाज ने अपनी क्रीज छोड़ दी थी. बॉल इसुरु के पास थी. जैसे ही उन्होंने देखा कि बल्लेबाज क्रीज के बाहर है तो वो भागते हुए स्टम्प्स की तरफ गए. उसी वक्त बल्लेबाज वापस लौटने के चक्कर में गिर गया. जिसको देखकर इसुरु नरम पड़ गए और रन आउट नहीं किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
पर्ल रॉक्स की तरफ से खेलते हुए इसुरु उडाना 19वां ओवर डाल रहे थे. बल्लेबाज टीम को 2 ओवर में 30 रन चाहिए थे. जब 8 गेंद पर 28 रन चाहिए थे तो बल्लेबाज हीनो कुन ने सामने की तरफ शॉट खेला जो नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज मराइस को जा लगी, जिसके बाद वो गिर गए. बॉल इसुरु के पास आई तो उन्होंने रन आउट नहीं किया, बल्कि मराइस की मदद की. उस वक्त मराइस दर्द से तड़प रहे थे.
Pak Vs SL: पाक गेंदबाज की बाउंसर देख घबरा गया लंकाई बल्लेबाज, जमीन पर गिरा और... देखें Video
मजांसी सुपर लीग ने अपने ट्विटर पेज पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है- 'स्प्रिट ऑफ क्रिकेट'
देखें VIDEO:
Spirit of cricket
— Mzansi Super League (@MSL_T20) December 8, 2019
Raise your hand for more moments like this! Always! #mslt20 pic.twitter.com/5nA8q9rQ2U
इस मैच में नेल्सन मंडेला बे जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. पर्ल रॉक्स ने 20 ओवर में 168 रन जड़े. जवाब में बे जायंट्स कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन से मैच हार गए. बता दें, पर्ल रॉक्स फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 27 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर बने हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं