फोटो-फेसबुक/ह्यूमंस ऑफ बांबे से साभार
51 साल की इस कॉलेज स्टूडेंट की 'ह्यूमंस ऑफ बांबे' फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई यह स्टोरी कमाल की है। इसमें मुंबई की इस महिला के 30 साल के इंतजार के बाद एक स्टूडेंट के रूप में कॉलेज में दाखिला लेने के अनुभव को बताया गया है।
करीब 18 घंटे पहले किए गए इस पोस्ट को अब तक 7 हजार से अधिक शेयर और 2 हजार से अधिक कमेंट मिल चुके हैं। इन सभी में खुद को शिक्षित करने की इस महिला के साहसिक पहल की प्रशंसा की गई है। पोस्ट में यह महिला (नाम का खुलासा नहीं किया गया है) बताती है, '12वीं कक्षा के बाद शादी के कारण अपनी पढ़ाई छोड़नी पढ़ी। हमारा संयुक्त परिवार था, ऐसे में पढ़ाई जारी करने का कोई विकल्प नहीं था लेकिन मैंने हमेशा ऐसा महसूस किया कि मैं कोई चीज मिस कर रही हूं .... वह यह कि मैं आगे पढ़ना चाहती हूं।'
अपने ज्ञान को बढ़ाने की आकांक्षा पूरी करने के लिए इस महिला ने स्कूल के बाद अपने तीनों बच्चों को कोचिंग क्लास में भेजने के बजाय घर पर ही पढ़ाया। आखिरकार, 2013 में अपने बच्चों के कहने पर इस महिला ने कॉमर्स की स्नातक डिग्री के लिए दाखिला लिया। इस समय तक उसके एक बच्चे की शादी हो चुकी थी जबकि दो अन्य कॉलेज में पढ़ रहे थे। यह महिला अब ग्रेजुएशन के तीसरे वर्ष में है और इसकी फाइनल परीक्षा होने वाली है। चलिए, अब आप इस महिला के पूरे पोस्ट को पढ़ डालिये। जब आप कॉलेज के उसके अनुभव और बनाए गए दोस्तों के बारे में जानेंगे तो आपको लगेगा कि आप भी अभी इतनी उम्रदराज नहीं हुईं कि अपने सपनों को पूरा न कर सकें.....।
करीब 18 घंटे पहले किए गए इस पोस्ट को अब तक 7 हजार से अधिक शेयर और 2 हजार से अधिक कमेंट मिल चुके हैं। इन सभी में खुद को शिक्षित करने की इस महिला के साहसिक पहल की प्रशंसा की गई है। पोस्ट में यह महिला (नाम का खुलासा नहीं किया गया है) बताती है, '12वीं कक्षा के बाद शादी के कारण अपनी पढ़ाई छोड़नी पढ़ी। हमारा संयुक्त परिवार था, ऐसे में पढ़ाई जारी करने का कोई विकल्प नहीं था लेकिन मैंने हमेशा ऐसा महसूस किया कि मैं कोई चीज मिस कर रही हूं .... वह यह कि मैं आगे पढ़ना चाहती हूं।'
अपने ज्ञान को बढ़ाने की आकांक्षा पूरी करने के लिए इस महिला ने स्कूल के बाद अपने तीनों बच्चों को कोचिंग क्लास में भेजने के बजाय घर पर ही पढ़ाया। आखिरकार, 2013 में अपने बच्चों के कहने पर इस महिला ने कॉमर्स की स्नातक डिग्री के लिए दाखिला लिया। इस समय तक उसके एक बच्चे की शादी हो चुकी थी जबकि दो अन्य कॉलेज में पढ़ रहे थे। यह महिला अब ग्रेजुएशन के तीसरे वर्ष में है और इसकी फाइनल परीक्षा होने वाली है। चलिए, अब आप इस महिला के पूरे पोस्ट को पढ़ डालिये। जब आप कॉलेज के उसके अनुभव और बनाए गए दोस्तों के बारे में जानेंगे तो आपको लगेगा कि आप भी अभी इतनी उम्रदराज नहीं हुईं कि अपने सपनों को पूरा न कर सकें.....।
"After my 12th standard I had to give up my education to get married. It was a joint family, so continuing my education...
Posted by Humans of Bombay on Tuesday, April 5, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
51 साल की कॉलेज स्टूडेंट, ह्यूमंस ऑफ बांबे, फेसबुक पोस्ट, कॉलेज दाखिला, 51-year-old College Student, Humans Of Bombay, Facebook Post, Enrolling In College