मॉल के पोस्टरों पर आतंकी संगठन आईएस के जिक्र वाला संदेश लिखने के लिए उपनगर विक्रोली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. डीसीपी अविनाश अंबुरे ने बताया कि आरोपी केतन घोडके ने इस मैसेज में एक महिला और एक पुरूष का फोन नंबर भी लिखा था. इसमें लिखा था 'गजवा ए हिंद, दादर सिद्धविनायक बूम, आईएसआईएस का स्लीपर सेल सक्रिय हो रहा है.'
दो ग्रहों की हुई खोज, जहां हैं जीवन के आसार, धरती मिली गर्म और पानी की उम्मीद
मुंबई के प्रभादेवी इलाके में सिद्धिविनायक भगवान गणेश का प्रसिद्ध मंदिर हैं. यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने फोन नंबर पर संपर्क किया और पता चला कि घोडके ने संबंधित महिला को निशाना बनाने के लिए यह हरकत की. उस महिला के साथ सात साल तक उसके संबंध थे.
VIDEO: इस शख्स ने बनाई पेड़ पर चलने वाली बाइक, एक लीटर पेट्रोल से चलेगी इतना
अंबुरे ने बताया कि सबक सिखाने के लिए घोडके ने महिला और उसके ब्वायफ्रेंड का फोन नंबर लिख दिया. आईपीसी की धारा 505 के तहत एक मामला दर्ज किया गया. घोडके को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आगे जांच की जा रही है.
(इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं