विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2013

सिरफिरे आशिक ने किशोरी को तेजाब पिलाने की कोशिश की

सिरफिरे आशिक ने किशोरी को तेजाब पिलाने की कोशिश की
उस अस्पताल का चित्र, जहां लड़की भर्ती है
मुंबई:

मुंबई के उपनगर बोरिवली में एकतरफा प्रेम करने वाले एक आशिक ने 17-वर्षीय अपनी पूर्व प्रेमिका को कथित तौर पर जबरदस्ती तेजाब पिलाने की कोशिश की।

पुलिस ने रविवार को बताया कि लड़की का चेहरा, होंठ और जीभ में जख्म हैं और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी जितेंद्र सकपाल (21) को हत्या की कोशिश के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर चुका है।

गोराई पुलिस के मुताबिक उपनगर दहिसार में रहने वाला सकपाल और लड़की के बीच पहले संबंध थे, लेकिन कुछ महीने पहले लड़की के अभिभावकों के ऐतराज के बाद दोनों की राहें अलग-अलग हो गईं। सकपाल ने उसे शादी का प्रस्ताव भी दिया था। बार-बार अनुरोध के बाद लड़की ने शनिवार को सकपाल से मुलाकात की और दोनों गोराई जेट्टी गए, जहां दोनों के बीच नोकझोंक हुई।

पीड़िता की तरफ से दर्ज शिकायत का हवाला देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा, वहां आरोपी ने उसे जबरन तेजाब पिलाने की कोशिश की। उसने शोर मचाया तो आसपास से गुजर रहे लोगों ने सकपाल को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रेमी ने पिलाया तेजाब, एसिड अटैक, लड़की को एसिड पिलाया, सिरफिरा आशिक, Girl Forced To Drink Acid, Mumbai Stalker, Acid Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com