मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इरफान खान (Irrfan Khan) को ट्रिब्यूट देते हुए अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक ट्वीट शेयर किया है. इसमें उन्होंने AIB की वायरल फोटो "ड्रेक अप्रूव्स" को शेयर करते हुए लिखा, आपने हमलोगों के लिए बहुत कुछ ऐसा छोड़कर गए हैं जिससे आप हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे. साथ ही इस ट्वीट को मुंबई पुलिस ने हैशटेग #TributeToTheLegend और #RememberingIrrfan के साथ शेयर किया है.
गौरतलब है कि अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का मुम्बई के एक अस्पाताल में बुधवार को निधन (Irfan Khan Died) हो गया. वह 53 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे. परिवार ने एक बयान में यह जानकारी दी. इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (Neuroendocrine Tumor) हुआ था. उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं.
परिवार की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि उन्होंने परिवार और प्रियजनों के बीच आखिरी सांस ली. इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) थी. उन्होंने जुरासिक वर्ल्ड और लाइफ ऑफ पाई जैसी इंटरनेशनल फिल्म में भी शानदार एक्टिंग की.
Re-Meme-Bering Irrfan
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 30, 2020
You have given the world many ways & means to keep you alive in our memories! #RememberingIrrfan #StayHome #StaySafe #TributeToTheLegend #RIPIrrfanKhan pic.twitter.com/cxQfmrcKOA
इस पोस्ट को मुंबई पुलिस ने आज सुबह शेयर किया था और इसे अबतक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. और 100 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है.
Best way to pay a tribute..!!
— Jabir Kazi (@kazi_jabir07) April 30, 2020
Team mumbai police is so innovative. Proud to be a mumbaikar !
— DISHA duseja (@dishaduseja) April 30, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं