चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसले एक व्यक्ति को बचाने के लिए मुंबई (Mumbai) का एक पुलिस कांस्टेबल कूद (Cop Saves Man) गया. रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में दिखाया गया है कि शख्स ने अपना संतुलन खोया और प्लेटफॉर्म में गिर गया. तभी रेलवे स्टेशन पर मौजूद पीसी योगेश हिरेमथ ने उन्हें खींच लिया और उनकी जान बचाई. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
यह घटना दहिसर रेलवे स्टेशन पर मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क की पश्चिमी लाइन पर हुई. वीडियो में शख्स प्लेटफॉर्म पर आता है. तभी ट्रेन चलने लगती है. वो चलती में चढ़ने की कोशिश करता है, तभी वो संतुलन खो बैठते हैं और गिर जाते हैं. वहां मौजूद योगेश हिरेमथ उनको पकड़कर अपनी तरफ खींच लेते हैं और उसे गंभीर रूप से घायल होने से बचा लिया.
अलर्ट अधिकारी ने कुछ भी अनहोनी होने से पहले उसे बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की. मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर यह हैरान करने वाला वीडियो शेयर किया है.
देखें Video:
Your Safety Is In Good Hands!
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) January 4, 2021
PC Yogesh Hiremath was at Dahisar Railway Station when a young man almost fell in the platform gap while trying to board a moving train.
The alert officer managed to pull him out before anything untoward happened.#MumbaiFirst pic.twitter.com/1qFToEmceE
वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर हजारों बार देखा गया है, जहां कई लोगों ने पुलिसकर्मी की प्रशंसा की. इस साल मुंबई पुलिस द्वारा इस तरह का यह दूसरा बचाव है. 1 जनवरी को, मुंबई पुलिस के एक सिपाही ने एक 60 वर्षीय व्यक्ति की जान बचाई, जो रेलवे ट्रैक पर फंस गया था. घटना का फुटेज, जो दहिसर रेलवे स्टेशन पर हुआ था, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
#WATCH | Maharashtra: A constable of Mumbai Police helped a 60-year-old man, who got stuck at a railway track, save his life at Dahisar railway station in Mumbai yesterday. pic.twitter.com/lqzJYf09Cj
— ANI (@ANI) January 2, 2021
2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई की उपनगरीय ट्रेनों में प्रतिदिन लगभग 80 लाख यात्री यात्रा करते हैं और औसतन, आठ से नौ यात्री प्रतिदिन विभिन्न दुर्घटनाओं के कारण मरते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं