Online Dating करना चाहता था 65 वर्षीय बुजुर्ग, महिला ने ऐसे लगाया 46 लाख रुपये का चूना

मुंबई में एक बुजुर्ग शख्स के साथ ऐसा धोखा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मुंबई के मलाड में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने एक छोटी सी गलती कर दी और उन्हें 46 लाख रुपये का चूना लग गया.

Online Dating करना चाहता था 65 वर्षीय बुजुर्ग, महिला ने ऐसे लगाया 46 लाख रुपये का चूना

Online Dating के चक्कर में फंसा बुजुर्ग, लगा दिया 46 लाख का चूना.

मुंबई में एक बुजुर्ग शख्स के साथ ऐसा धोखा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मुंबई के मलाड में रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने एक छोटी सी गलती कर दी और उन्हें 46 लाख रुपये का चूना लग गया. mid-day की खबर के मुताबिक, एक ऑनलाइन डेट के पीछे महिला ने उनको लाखों का चूना लगा दिया. वो सीधे पुलिस के पास पहुंचे. उन्होंने पुलिस को कहा- मैं एक वेबसाइट पर गया. जहां मुझे एक टैब नजर आया. वो ऑनलाइन डेट साइट थी. मैंने मनोरंजन के लिए क्लिक कर दिया. वहीं मुझसे रजिस्ट्रेशन के लिए कहा गया. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद मुझे एक महिला का कॉल आया जिसका नाम मीरा था.

7 फेरे लेने के बाद उल्टियां करने लगी दुल्हन, हैरान पति ले गया अस्तपाल तो उड़ गए होश

बुजुर्ग ने आगे की बात करते हुए कहा- 'मीरा ने मुझे तीन लड़कियों की फोटो भेजीं और कोई एक को चुनने को कहा. जब मैं एक लड़की को चुना तो उसने मुझसे लड़की से मिलने के लिए 25,500 रुपये मांगे. जिसके बाद मैं एक साल के लिए लड़की को डेट कर सकता था.' पुलिस की जांच में शख्स ने बताया की लड़की ने और भी कई चीजों के लिए पैसे लिए थे.

रोज-रोज के झगड़ों से परेशान था पति, तलाक देने के बाद पहुंचा ससुराल और कर दिया ये काम

उन्होंने पुलिस को बताया- 'कॉन्फिडेंशियल एग्रीमेंट, वीडियो कॉल इंश्योरेंस और बाकी सब मिलाकर मुझे 46 लाख रुपये लिए गए. पूरा पैसा जमा करने के बाद लड़की रोजी ने कॉल लगाना और उठाना बंद कर दिया.' 5 मई को मुंबई के शख्स ने 85,500 रुपये प्राइवेसी फी, 1.75 लाख रुपये वीडियो कॉल इंश्योरेंस, 2.85 लाख रुपये लड़की के साथ साल-भर के कॉन्ट्रेक्ट और 5.5 लाख रुपये प्रोफाइल वेरिफिकेशन के रूप में दी.

विजय माल्या ने लॉन्च की Instant Beer, ट्वीट करने के बाद हुआ ऐसा

यही नहीं 7 मई को शख्स ने 26.5 लाख रुपये प्रीमियर मेंबरशिप के लिए और 50 हजार रुपये एक्ट्रा चार्जेज के रूप में दिए. जिसके बाद उनको रोजी नाम की लड़की से बात कराई गई. लड़की का नंबर मिलने के बाद उनसे 7.85 लाख रुपये होल्डिंग चार्जेज के रूप में मांगे. 46 लाख रुपये लेने के बाद मीरा और रोजी ने कॉल करना बंद कर दिया. जिसके बाद 65 वर्षीय बुजुर्ग टेंशन में आ गए. 

मौत को दावत दे रही है ये लड़की, डॉल दिखने के लिए कर रही हैं कुछ ऐसा

जिसके बाद शख्स ने वेबसाइट पर देखा कि कई लोगों ने कमेंट में गलत बातें लिखीं थी. जिसके बाद पैसे वापस मांगने के लिए मीरा और रोजी को कॉल लगाते रहे. लेकिन बात नहीं हो पाई. आखिरकार 29 मार्च 2019 को एफआईआर दर्ज की गई. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुरार पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर उदयकुमार राजशिरखे ने कहा- 'हमने अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया गया है. जिसने 46 लाख रुपये की ठगी की. हम कॉल डिटेल्स की जांच कर रहे हैं. हम लोगों से आग्रह करना चाहते हैं कि ऐसे साइट्स से बचकर रहें.'