
Mumbai Metro Staff Saves 2 Year Old Kid: मुंबई मेट्रो की येलो लाइन पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक 2 साल का बच्चा प्लेटफॉर्म पर ट्रेन से बाहर छूट गया और उसके माता-पिता ट्रेन के अंदर ही रह गए. ये पूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
मेट्रो का गेट बंद होते ही बाहर रह गया 2 साल का मासूम (Metro kid rescue video)
घटना उस वक्त हुई जब मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी और दरवाजे बंद होने ही वाले थे, तभी एक मासूम बच्चा अचानक ट्रेन से बाहर निकल गया, लेकिन उसके मम्मी-पापा अंदर ही रह गए. कुछ ही सेकंड में दरवाजे बंद हो गए और बच्चा प्लेटफॉर्म पर अकेला रह गया, जैसे ही स्टेशन पर मौजूद मेट्रो स्टाफ ने ये स्थिति देखी, उन्होंने बिना वक्त गंवाए तुरंत ट्रेन ऑपरेटर को अलर्ट कर दिया.
मुंबई मेट्रो स्टाफ की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी (child, Mumbai Metro Yellow Line news)
ऑपरेटर ने फौरन ट्रेन को रोका और स्टेशन स्टाफ दौड़ते हुए बच्चे के पास पहुंचा. थोड़ी देर में दरवाजे दोबारा खोले गए और बच्चे को सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचा दिया गया. इस घटना को देख रहे लोगों की सांसें थम सी गई थीं, लेकिन मेट्रो कर्मचारियों की सूझबूझ और फुर्ती से एक बड़ा हादसा टल गया.
यहां देखें वीडियो
🚨 सतर्कता, दक्षता आणि जलद प्रतिसाद! 🚨
— Maha Mumbai Metro Operation Corporation Ltd (@MMMOCL_Official) June 30, 2025
बांगुर नगर मेट्रो स्थानकात अनपेक्षित प्रकार घडला. ट्रेनचं दार बंद होण्याच्या क्षणीच एका २ वर्षांच्या लहान मुलानं ट्रेनमधून बाहेर पाऊल टाकलं. पण आमचे स्टेशन अटेंडंट संकेत चोडणकर यांनी क्षणाचाही विलंब न लावता तत्काळ ट्रेन ऑपरेटरला सूचना दिली… https://t.co/f992uwwJ86
वीडियो हुआ वायरल, मेट्रो स्टाफ को मिल रही सराहना (Metro staff saves child)
इस घटना का वीडियो महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया. लोग कमेंट्स में मेट्रो कर्मचारियों की बहादुरी और सतर्कता की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
मुंबई मेट्रो स्टाफ ने हीरो की तरह बचा ली जान (Mumbai metro staff hero)
वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, सच में सलाम है इस स्टाफ को, जिसने सही समय पर कदम उठाया और बच्चे की जान बचाई. एक अन्य ने कहा, माता-पिता को बच्चों पर पूरी निगरानी रखनी चाहिए, छोटी सी चूक जानलेवा हो सकती है. येलो लाइन दहिसर पूर्व से डीएन नगर तक फैली है और यह बोरीवली, कांदिवली, मालाड और अंधेरी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों को जोड़ती है. ऐसे में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए यात्रियों को और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं