Shaktimaan Trending On Google : इंडियन टीवी का पहला सुपर हीरो शक्तिमान है. 90 के दशक बच्चों के लिए शक्तिमान शो किसी जादुई दुनिया से कम नहीं था. टीवी और फिल्म एक्टर मुकेश खन्ना ने इस शो को लिखा और डायरेक्ट किया था. अब एक बार फिर मुकेश खन्ना शक्तिमान बनकर लौटे हैं. दरअसल, 19 साल बाद मुकेश खन्ना अपना हिट और पॉपुलर सुपरहीरो शो शक्तिमान लेकर आए हैं. बीते दिन ही मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के कॉस्ट्यूम में सामने आए थे, जिसके बाद से मुकेश खन्ना और उनका शो शक्तिमान गूगल पर टॉप ट्रेंडिंग में आ रहा है. अब गूगल पर महज 14 घंटे में न्यूज ब्रेक होने के बाद 20 हजार से ज्यादा बार इसे सर्च किया गया है.
गूगल पर ट्रेंड कर रहा शक्तिमान (Shaktimaan Trending on Google)
हालांकि, इस बार शक्तिमान थोड़ा ज्यादा उम्र के जरूर हो गए हैं, लेकिन उनका जोश आज भी बरकरार है. बता दें कि, गूगल पर शक्तिमान का सर्च पर्सेंट 1000 फीसदी तक जा पहुंचा हैं. वहीं एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने नए शक्तिमान पर कहा, सफर जो मैंने 1997 में शुरू किया था, जो 2005 तक चला था, वो अभी तक खत्म नहीं हुआ है, आज की जनरेशन बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है, उन्हें थोड़ा संभलने की जरूरत है, शक्तिमान का संदेश इस बार बहुत बड़ा होगा'. बता दें, मुकेश खन्ना अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिस पर वो शक्तिमान के बारे में बताते रहते हैं. वहीं, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुकेश खन्ना शक्तिमान लुक में पोस्टर और टीजर शेयर किए हैं.
400 से ज्यादा एपिसोड (Shaktimaan Episode)
वहीं, टीजर में शक्तिमान हवा में उड़कर सीधा एक स्कूल में पहुंचता है. वहीं बैकग्राउंड में शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने वाली देशभक्ति धुन बज रही है. बता दें कि, साल 1997 में शक्तिमान सरकारी चैनल दूरदर्शन पर ऑन एयर हुआ था. इंडियन टीवी के इतिहास में शो शक्तिमान का नाम अमर हो चुका है. शक्तिमान ने सफल 450 एपिसोड पूरे किये थे. अब एक बार फिर शक्तिमान लौट कर रहा है. क्या आप नया शक्तिमान शो देखने के लिए एक्साइटेड हैं?
ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं