एमएस धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) ने एक ट्वीट किया, जो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने ट्विटर पर रांची (Ranchi) में बिजली की परेशानी को उजाकर किया है. आपको बता दें कि झारखंड (Jharkhand) में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) प्रदेश में विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, उसमें बिजली की आर्पूर्ति भी शामिल है. उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा था- '2018 तक 24 x7 बिजली की व्यवस्था होगी.' उनके इस दावे की पोल साक्षी धोनी ने खोल दी.
ये भी पढ़ें: नदी में दिखाई दिया 65 फुट का रहस्यमयी 'राक्षस', बाहर निकाला तो... देखें VIDEO
#ranchi pic.twitter.com/OgzMHoU9OK
— Sakshi Singh (@SaakshiSRawat) September 19, 2019
बिजली की कटौती से परेशान साक्षी धोनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “रांची के लोग हर रोज बिजली कटौती का अनुभव करते हैं. रोज 4 से 7 घंटे बिजली जाती है. आज यानी 19 सिंतबर 2019 को पिछले 5 घंटे से बिजली नहीं है. बिजली न होने का का कोई कारण नहीं है, मौसम अच्छा है और कोई त्योहार नहीं है. आशा करती हूं कि संबंधित अथॉरिटी इस पर संज्ञान लेगी.”
ये भी पढ़ें: NASA ने चंद्रयान-2 के लैंडिंग स्थल की तस्वीरें खींची, 21 सितंबर को करेगा ऐसा काम
Power cut nahin honge toh bhaiya ke inverter kaise bikenge pic.twitter.com/TnSAbzvfbu
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) September 19, 2019
Siachen mein hamare jawaan lad rahe hai aur bhabhi ji ko bijli ki padi hai pic.twitter.com/Rcln0gX0uA
— Desi Bhai Einstein | Desh Bhakt (@DesiPoliticks) September 19, 2019
बिजली विभाग की ओर जाते हुए pic.twitter.com/wIucXPXPdn
— Harsh 2.0 (@imHarshThakur7) September 19, 2019
विद्युत विभाग की तरफ चलो
— प्रोफसर Raja babu ???????? (@GaurangBhardwa1) September 19, 2019
(वाना वाव वाव वाव वाना वाव वाना वाव) pic.twitter.com/qIh34apH1H
साक्षी ने गुरुवार को शाम 4 बजे ट्वीट किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं. उनके ट्वीट्स पर कई रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक रांची के यूजर ने लिखा- 'हमारा नेता कैसा हो, साक्षी भाभी जैसा हो.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'चलो किसी ने तो ध्यान दिया.' वहीं कुछ लोगों ने धोनी के लेकर मीम्स बनाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं