आईपीएल 2020 (IPL 2020) कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. इस फैसले के बाद लीग की आठों फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट से पहले के अपने शिविर आगामी सूचना तक रद्द कर दिये हैं. तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने शिविर पहले ही रद्द कर दिये थे. एमएस धोनी (MS Dhoni) चेन्नई से वापिस अपने घर रांची (Ranchi) पहुंच चुके हैं. धोनी जैसे ही रांची पहुंचे तो वो बाइक (MS Dhoni On Bike Ride) पर घूमने निकले.
धोनी रेड लाइट सिग्नल पर रुके तो फैन्स उनसे मिलने पहुंच गए. कुछ लोग उनका वीडियो बना रहे थे तो कुछ उनके साथ सेल्फी ले रहे थे. उन्होंने मुस्कान के साथ सभी के साथ बातें की. जैसे ही ग्रीन सिग्नल हुआ तो उन्होंने 'चलो, चलो, चलो...' कहकर लोगों से जाने को कहा. जिसके बाद वो वहां से निकल गए. टिकटॉक पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
@srsorif01 नाम के टिकटॉक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसके अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 66 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं.
देखें Video:
MS Dhoni On Bike Ride In Ranchi#MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/BmqRZyxgiD
— mohit chaturvedi (@MohitMohit114) March 17, 2020
जैसे ही धोनी घर पहुंचे तो उन्होंने पार्किंग की जगह बाइक को दरवाजे के सामने पार्क कर दिया. साक्षी धोनी ने फोटो शेयर कर लिखा, ''धोनी इसे वहां पार्क करो जहां इसको पार्क होना चाहिए.''
धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन इस 38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज के सीमित ओवरों के प्रारूप में भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है. दो बार विश्व खिताब जीतने वाली भारत की टीम के कप्तान रहे धोनी इंग्लैंड में 2019 विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद से ब्रेक पर चल रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं