विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

कोरोनावायरस महामारी के बीच हुआ बच्चे का जन्म तो माता-पिता ने रख दिया ऐसा नाम, लोग हो रहे हैरान

मध्य प्रदेश (MP) के श्योपुर (Sheopur) जिले के आदिवासी विकास खंड कराहल के बछेरी गांव में सोमवार को जन्म लेने वाले एक बच्चे का नाम उसके माता-पिता ने ‘लॉकडाउन’ (Lockdown) रखा है.

कोरोनावायरस महामारी के बीच हुआ बच्चे का जन्म तो माता-पिता ने रख दिया ऐसा नाम, लोग हो रहे हैरान

मध्य प्रदेश (MP) के श्योपुर (Sheopur) जिले के आदिवासी विकास खंड कराहल के बछेरी गांव में सोमवार को जन्म लेने वाले एक बच्चे का नाम उसके माता-पिता ने ‘लॉकडाउन' (Lockdown) रखा है. उनका कहना है कि कोरोनावायरस (CoronaVirus) की महामारी के प्रसार पर रोक के लिए देश में लागू लॉकडाउन को यादगार बनाने के लिए उन्होंने अपने बेटे का नाम ''लॉकडाउन'' रखा है.

सोमवार को शहर के एक निजी अस्पताल में बछेरी गांव के रघुनाथ माली की पत्नी मंजू (24) ने एक बेटे को जन्म दिया. जन्म के तत्काल बाद ही मंजू और उसके पति रघुनाथ माली ने अपने नवजात बेटे का नाम ''लॉकडाउन'' रख दिया.

श्योपुर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बछेरी गांव निवासी मंजू माली दूसरी बार मां बनी हैं. तीन साल पहले उसने बेटी को जन्म दिया था. रघुनाथ माली ने बताया कि सोमवार सुबह उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे श्योपुर के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां ऑपरेशन से हुए प्रसव में मंजू ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया.

जन्म के बाद नवजात का जन्म प्रमाणपत्र बनने और उसमें नाम लिखने की बात आई तो नवजात की माँ मंजू और मैंने अपने बेटे का नाम लॉकडाउन रख दिया. रघुनाथ माली और मंजू ने बताया कि पूरे संसार में फैली इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की अपील की है. इस संकट की घड़ी से निबटने के लिए पूरा देश एकजुट है. इसी दिन को यादगार बनाने के लिए हमने अपने बेटे का नाम ''लॉकडाउन'' रखा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com