मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, कई-कई घंटों तक बिजली गुल रहती है. इंदौर में पिछले कुछ दिनों से जारी बिजली कटौती पर प्रख्यात शायर 'राहत इंदौरी' (Rahat Indori) का दर्द छलक गया. इंदौर में पिछले दिनों एक ग्रिड में आग लग जाने से एक बड़े हिस्से में रहने वाले लोगों को बिजली संबंधी समस्या से गुजरना पड़ा. रविवार को भी कई घंटे बिजली गुल रही, जिस पर शायर राहत इंदौरी ने रविवार की रात को ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है.
आजकल बिजली जाना आम हो गया है, आज भी पिछले तीन घंटों से बिजली नहीं है..... गर्मी है - रमज़ान भी हैं..... @mppkvvclindore में कोई फ़ोन नहीं उठा रहा.... कुछ मदद करें....@iPriyavratSingh @OfficeOfKNath
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) June 2, 2019
राहत इंदौरी ने ट्वीट किया, 'आजकल बिजली का जाना आम हो गया है. आज भी तीन घंटों से बिजली नहीं है, गर्मी है, रमजान भी है और बिजली कंपनी इंदौर में कोई फोन भी नहीं उठा रहा है, कुछ मदद करें.' राहत इंदौरी ने अपना यह ट्वीट मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यालय और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिह को टैग करते हुए किया. राहित इंदौरी के ट्वीट के बाद लोगों ने कांग्रेस को ट्रोल करने की कोशिश की है. यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में कई ऐसे ट्वीट्स किए हैं.
दुबई में भी छाया पीएम नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण, देखते ही झूम उठे भारतीय
अपराध, भ्रष्टाचार, अंधकार, अहंकार, बलात्कार क्या क्या है?
— Bhaiyyaji (@bhaiyyajispeaks) June 3, 2019
कांग्रेस आ गयी है, बता चमत्कार क्या क्या है?
लोग हर घर में रुक रुक के बिजली को देखते क्यों हैं,
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) June 3, 2019
इतना डरते हैं तो फिर कोंग्रेस वोट देते क्यों हैं ।
~ आहत बिजली क्योंरी
मध्यप्रदेश में हर तरफ़ बहुत हाहाकार है क्या,
— K. Gaurav Singh (@kumargaurav82) June 2, 2019
ज़रा पता तो करो, नयी सरकार बेकार है क्या !
शायर के इस ट्वीट पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बीते दिन आंधी चलने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई, जिसे बिजली कर्मचारियों ने कई घंटे की मेहनत के बाद दुरुस्त किया. इस पर बिजली कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाना चाहिए.
(इनपुट-आईएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं