![अंडरवियर छोटी सिली तो थाने पहुंचा शख्स, बोला- 'टेलर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए...' अंडरवियर छोटी सिली तो थाने पहुंचा शख्स, बोला- 'टेलर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए...'](https://c.ndtvimg.com/2020-07/nrpbs63g_tailor_625x300_17_July_20.jpg?downsize=773:435)
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में ऐसा वाकया हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक शख्स की अंडरवियर छोटी सिली तो वो टेलर की शिकायत करने थाने पहुंच गया. उसने पुलिस से टेलर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है. मामला हबीबगंज थाने का है.
भोपाल के भीम नगर निवासी कृष्ण कुमार दुबे ने अंडरवियर सिलवाने के लिए 2 मीटर कपड़ा दिया था. उनके मुताबिक, टेलर ने अंडरवियर छोटी सिल दी. टेलर ने जब अंडरवियर बड़ी करने से मना किया तो वो थाने शिकायत करने पहुंचे.
पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में उन्होंने लिखा, '5 नंबर पर नाले के पास, चक्की वाले के बगल में फोटो की दुकान के बीच एक टेलर की दुकान है. मैंने उसको 2 मीटर कपड़ा अंडरवियर बनवाने के लिए दिया था. उसने मेरी अंडरवियर छोटी सिल दी. आपसे निवेदन है कि मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करे और टेलर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें.'
16 जुलाई को उन्होंने हबीबगंज थाने में प्रार्थना पत्र सौंपा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं