विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2022

अनाथों की माँ सिंधुताई सपकाल का  निधन, पूरा देश रो रहा है

अनाथों की सेवा करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अनाथों की मां सिंधुताई सपकाल का निधन हो गया. सिंधुताई के निधन से लोग दुखी हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

अनाथों की माँ सिंधुताई सपकाल का  निधन, पूरा देश रो रहा है

अनाथों की सेवा करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अनाथों की मां सिंधुताई सपकाल का निधन हो गया. सिंधुताई के निधन से लोग दुखी हैं. सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, एक महीने पहले सिंधुताई सपकाल का हार्निया का ऑप्रेशन हुआ था. उनका इलाज पुणे के गैलेक्सी केयर अस्पताल में चल रहा था. जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. यह जानकारी पुणे के गैलेक्सी केयर अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ शैलेश पुंतंबेकर ने दी है.

असलम शेख ने दी श्रद्धांजली

सिंधुताई नहीं रहीं

माई नहीं रहीं

हमारी मां नहीं रहीं

सिंधुताई नहीं रहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंधुताई नहीं रहीं, Sindhutai Sapkal News, Sindhutai Sapkal Is No More