Baby Elephant Learn to Walk: हाथियों के मज़ेदार और प्यारे वीडियो हर रोज़ सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. लोग भी हाथियों के वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक हाथिनी (mother elephant) ने अपने बच्चे (baby jumbo) को चलना सिखाया. इस क्लिप को हर्ष मारीवाला ने ट्विटर पर शेयर किया और जिसे अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वायरल हो रहा यह वीडियो मूल रूप से डैनी डेरेनी द्वारा शेयर किया गया था. छोटी क्लिप में, एक हाथी का बच्चा चलने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, पहले ही प्रयास में वह फिसल गया. तभी उसकी मां आई और अपनी सूंड से उसको खड़े होने के लिए सहारा दिया और चलने में उसकी मदद की. बच्चा खड़ा हुआ और आखिरकार अपनी मां के साथ धीरे-धीरे चलने लगा.
देखें Video:
Before you start running, you must learn to walk. Before you learn to walk, you must learn to stand. Sustained progress is always slow. pic.twitter.com/iOQhvdbcr8
— Harsh Mariwala (@hcmariwala) September 27, 2022
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "इससे पहले कि आप दौड़ना शुरू करें, आपको चलना सीखना चाहिए. इससे पहले कि आप चलना सीखें, आपको खड़ा होना सीखना चाहिए. निरंतर प्रगति हमेशा धीमी होती है."
Video: क्या आपने शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को गरबा करते देखा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं