विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2022

हाथी का बच्चा मां से बिछड़ गया, वनकर्मियों ने दोबारा मिलाया तो हाथिनी ने सभी को ऐसे दिया आशीर्वाद - देखें Video

इंटरनेट यूजर्स ने तमिलनाडु के वन अधिकारियों के इस कार्य की सराहना की और कमेंट सेक्शन को दिल के इमोजी से भर दिया.

हाथी का बच्चा मां से बिछड़ गया, वनकर्मियों ने दोबारा मिलाया तो हाथिनी ने सभी को ऐसे दिया आशीर्वाद - देखें Video
हाथी का बच्चा मां से बिछड़ गया, वनकर्मियों ने दोबारा मिलाया तो हाथिनी ने सभी को ऐसे दिया आशीर्वाद

हाथी (Elephants) पारिवारिक प्राणी हैं और वे झुंड में घूमते हैं. हालांकि, कभी-कभी उनके बच्चे अपने झुंड से अलग हो जाते हैं और उन्हें फिर से मिलाना पड़ता है. अब, भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक हाथी को अपने बच्चे के हाथी (baby elephant) के साथ फिर से मिलाने के लिए वन अधिकारियों को आशीर्वाद देते हुए दिखाया गया है.

सुशांत नंदा ने गुरुवार को वीडियो शेयर किया और इसे अबतक 16 हजार से ज्यादा बार देखा गया और 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. कैप्शन में, IFS अधिकारी ने लिखा, "वो आशीर्वाद.. बछड़े को वन कर्मचारियों द्वारा उसकी मां के साथ फिर से मिला दिया गया. बच्चे को उसके निवास के लिए जाने से पहले मां उन्हें आशीर्वाद देती है. याद करने के लिए बहुत प्यारा."

देखें Video:

इंटरनेट यूजर्स ने तमिलनाडु के वन अधिकारियों के इस कार्य की सराहना की और कमेंट सेक्शन को दिल के इमोजी से भर दिया.

एक यूजर ने लिखा, "मनुष्यों द्वारा यह अनमोल कार्य दुर्लभ है क्योंकि एक दिन आएगा जब जानवरों की वास्तव में दुर्लभ दृष्टि होगी." दूसरे ने कहा, "हाथी अनमोल हैं." 

सोशल मीडिया पर हाथी के वीडियो अक्सर पोस्ट किए जाते हैं. इस महीने की शुरुआत में, एक वीडियो में छत्तीसगढ़ के वन अधिकारियों को एक हाथी के बछड़े की सहायता करते हुए भी दिखाया गया था जो अपने झुंड से अलग हो गया था. वन कर्मियों ने हाथी के बच्चे को बचाया और उसके परिवार को खोजने में मदद करने से पहले उसका प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया.

जशपुर के संभागीय वनाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने पिछले हफ्ते कहा था, "हमें सूचना मिली थी कि एक महीने का हाथी का शावक झुंड से अलग हो गया है. हम उसे बचाने के लिए 15 मिनट में शावक के स्थान पर पहुंच गए. स्वास्थ्य जांच की गई और शावक को झुंड के साथ फिर से मिला दिया गया." 

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, गिरने के बाद भी लड़ते रहे लड़के

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तगड़ा जुगाड़ लगाकर एक कनेक्शन पर लगा दिए दो-दो पंखे, करामात देख लोग बोले- एक इंजीनियर को कभी चैलेंज मत करो
हाथी का बच्चा मां से बिछड़ गया, वनकर्मियों ने दोबारा मिलाया तो हाथिनी ने सभी को ऐसे दिया आशीर्वाद - देखें Video
लंदन में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है ये एशियन लैंग्वेज, टॉप 10 विदेशी भाषा में 6 नॉन-यूरोपीय शामिल
Next Article
लंदन में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है ये एशियन लैंग्वेज, टॉप 10 विदेशी भाषा में 6 नॉन-यूरोपीय शामिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com