Most Expensive Teapot: दुनिया के कोने-कोने में आपको चाय के दीवाने मिल जाएंगे, जिनमें कुछ लोग तो ऐसे हैं, जिनके दिन की शुरुआत चाय से शुरू होकर चाय पर ही खत्म होती हैं. हर कोई अपने स्वाद के हिसाब से चाय पीना पसंद करता है, यूं तो चाय को कई तरीके से बनाया जाता है. कुछ लोग सड़क किनारे मिलने वाली कुल्हड़ और कप चाय को पीना पसंद करते हैं, तो कुछ महंगी चाय का शौक रखते हैं. इसे सर्व करने के लिए एक ही चीज का इस्तेमाल किया जाता है और वो है, केतली यानि चायदानी. केतली भी कई तरह की डिजाइन में आती हैं, लेकिन उसका सिर्फ एक ही खास काम होता है और वो है चाय को गर्म रखना. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक केतली का पोस्ट लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Record) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @GWR से शेयर किया है. दरअसल, ये टीपॉर्ट (Most expensive kettle in the world) अपनी खूबी के चलते इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.
यहां देखें पोस्ट
This is the most valuable teapot in the world.
— Guinness World Records (@GWR) August 9, 2023
Owned by the N Sethia Foundation in the UK, the teapot is made from 18-carat yellow gold with cut diamond covering the entire body and a 6.67-carat ruby in the centre.
The teapot's handle is made from fossilised mammoth ivory.
It… pic.twitter.com/TFZZF63YiW
आपने अब तक कई तरह के टीपॉट देखें होंगे, लेकिन आज हम जिस लग्जीरियस टीपॉट (चायदानी) के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वो बेहद बेशकीमती है. ये एक ऐसी केतली (Most valuable teapot in the world) है, जिसमें चाय डालने से पहले लोग सौ बार सोचेंगे. दरअसल, ये दुनिया की सबसे महंगी चायदानी है, जिसकी कीमत सुनकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. ज्यादातर आपने एलुमिनियम की केतली देखी होगी, जो आमतौर पर रेलवे स्टेशनों पर चाय बेचने वालों के हाथों में नजर आती है. इसके अलावा आपने अमीर लोगों के घर में चिनीमिट्टी की चायदानी देखी होगी, जिसकी कीमत अंदाजा एक या दो हजार हो सकती है.
9 अगस्त को ट्विटर पर शेयर किए गए इस पोस्ट में आप एक केतली की फोटो देख सकते हैं, जो कमाल की है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ये दुनिया की सबसे कीमती चायदानी है.' बताया जा रहा है कि, 18 कैरेट पीले सोने से बना यह टीपॉट यूके के एन सेठिया फाउंडेशन (N Sethia Foundation) के स्वामित्व वाला है, जिसकी कीमत 2016 में 30,00,000 लाख डॉलर (248,008,418.15 रुपये) आंकी गई थी. खास बात यह है कि, केतली के हैंडल को मेमोथ की आइवरी यानि की जीवाश्म से बनाया गया है. इस पोस्ट को अब तक 76.9K व्यूज मिल चुके हैं. पोस्ट को देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी देखें- "साथ में प्यारे लगते हैं...": पैपरानी ने एयरपोर्ट पर परिणीति-राघव चड्ढा से कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं