साल 2018 सभी मामलों में बहुत ही मज़ेदार रहा. क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया में कई बदलाव आए. सबसे जल्दी 10 हज़ार रन बनाने वाले क्रिकेटर बने विराट कोहली (Virat Kohli), बॉलीवुड जगत में कई एक्ट्रेसेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने शादी की. वहीं, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी की शादी (Isha Ambani Wedding) हुई, जिसे देश की सबसे बड़ी शादी का नाम दिया गया. इन बड़े इवेंट्स के अलावा भी कई ऐसे वायरल वीडियोज़ भी साल 2018 में खूब देखे गए.
तस्वीरों में देखें साल 2018 की 5 सबसे बड़ी शादियां
जी हां, साल 2018 में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) की बाढ़-सी आई. यहां आपको 5 ऐसी मज़ेदार वीडियो दिखा रहे हैं, जिन्हें 2018 में लोगों ने इतना पसंद किया कि उन्हें आज भी बार-बार देखा जा रहा है.
ये हैं 2018 के टॉप-5 YouTube Videos, इन स्टार्स का रहा जलवा
1. दो लड़कियां रूम के अंदर कैमरा ऑन कर ट्वर्किंग डांस कर रही थीं. फुल म्यूजिक के बीच वो डांस कर रही थीं. अधिकतर लोग गाने के बीट्स को काफी पसंद करते हैं. लेकिन इन लड़कियों ने डांस करना सही समझा. ट्विस्ट तब आया जब अचानक उनकी मां कमरे में आ जाती हैं. डांस के बीच उनकी मां की एंट्री होती है. लड़कियां मां को नहीं देख पाती. मां जैसे ही लड़कियों के डांस को देखती हैं तो बिना सोचे समझे चप्पल उतारकर मारने लगती हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यहां देखें पूरा VIDEO
तैमूर अली खान का 'Bye' और शाहरुख-सलमान का डांस, ये Videos हुए Viral
2. वीडियो में देखा जा सकता है कि पति खाट पर लेटा हुआ है वहीं पत्नी उसके पैर दबा रही है. जैसे ही वो पैर दबाते-दबाते जेब पर हाथ मारती है तो पति हाथ मार देता है. लेकिन दूसरी बार पत्नी सफल हो जाती है. 15 सेकंड का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. यहां देखें ये पूरा Funny VIDEO
3. वीडियो में देख सकते हैं एक बहू सासू मां पर जोर-जोर से चिल्ला रही हैं और बात-बात पर पीट रही हैं. ये दिलदहला देने वाला वीडियो दक्षिण कोलकाता के गरिया की है. बहू ने छोटी सी बात पर अपनी सासू मां को बेरहमी से पीटा. ये वीडियो उनके पड़ोसियों ने शेयर किया है. सासू मां की गलती ये थी कि उन्होंने बिना बहू से पूछे पौधे से फूल तोड़ लिये थे. यहां देखिए VIDEO.
4. जब बात मुकेश अंबानी के ड्राइवर की तो आप सोच ही सकते है कि इसके लिए कितनी मेहनत करनी आवश्यक होती है. अंबानी का ड्राइवर बनने के पद को प्राप्त करने के लिए ड्राइवरों को कई काफी परीक्षण से गुजरना पड़ता है. मुकेश अंबानी का ड्राइवर बनने के लिए कंपनियों को ठेका दिया जाता है. इन कंपनियों के द्वारा ड्राइवर का पूर्ण प्रशिक्षण करके के बाद उन्हें पूर्ण सुनिश्चित किया जाता है. वह भी देखा जाता यही की किसी परेशानी को ड्राइवर किस तरह हेंडल कर सकता है. लेकिन इन टेस्ट में पास होने के बाद मुकेश अंबानी के ड्राइवरों को काफी मोटी पगार दी जाती है. यहां देखें पूरा VIDEO
फोटो क्लिक करा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, जिसके बाद हुआ कुछ ऐसा जिसे देख निकल पड़ेगी हंसी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं