रोबोट ने यह रिकॉर्ड इटली में बनाया.
लंदन:
इटली में 1372 रोबोट ने संगीत की धुनों पर एकसाथ थिरक कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है. वर्ष 2016 से तकनीकी कंपनियां नृत्य करने वाले रोबोट की टीम तैयार कर रही हैं. कंपनियां ऐसे रोबोट से एकसाथ नृत्य कराकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रही हैं.
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने बनाया सबसे लंबी आइसक्रीम डेजर्ट बनाने का गिनीज रिकार्ड
पिछले साल अगस्त में चीन में 1069 डोबी मशीनों ने रिकर्ड बनाया था लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 1372 पर पहुंच गया है. यह हालिया रिकॉर्ड इटली में बना. इसमें अल्फा 1 एस रोबोट का इस्तेमाल किया गया. ये रोबोट महज 40 सेंटीमीटर लंबे हैं और एल्यूमुनियम का बना हुआ है.
(इनपुट : भाषा)
They not only dance, they DAB! Check out this awesome fleet of robots https://t.co/k1EDH96DT6 pic.twitter.com/2wSvvXYkdA
— GuinnessWorldRecords (@GWR) April 1, 2018
यह भी पढ़ें : अमेरिका ने बनाया सबसे लंबी आइसक्रीम डेजर्ट बनाने का गिनीज रिकार्ड
पिछले साल अगस्त में चीन में 1069 डोबी मशीनों ने रिकर्ड बनाया था लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 1372 पर पहुंच गया है. यह हालिया रिकॉर्ड इटली में बना. इसमें अल्फा 1 एस रोबोट का इस्तेमाल किया गया. ये रोबोट महज 40 सेंटीमीटर लंबे हैं और एल्यूमुनियम का बना हुआ है.
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं