विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2023

मगरमच्छ के जबड़े में बैठकर दावत उड़ाता दिखा बंदर का बच्चा, लोग बोले- मौत आए तो आए, खाना नहीं बंद होना चाहिए

वीडियो में एक बंदर का बच्चा मगरमच्छ के मुंह में फंसा हुआ नजर आ रहा है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी वो डरने की जगह मजे से दावत उड़ाते हुए नजर आ रहा है.

मगरमच्छ के जबड़े में बैठकर दावत उड़ाता दिखा बंदर का बच्चा, लोग बोले- मौत आए तो आए, खाना नहीं बंद होना चाहिए

कहते हैं जब मौत सामने होती है, तो अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है, लेकिन हाल ही में वायरल इस वीडियो में इसके उलट कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में एक बंदर का बच्चा मगरमच्छ के मुंह में फंसा हुआ नजर आ रहा है, लेकिन ऐसी स्थिति में भी वो डरने की जगह मजे से मगरमच्छ के मुंह में बैठकर दावत उड़ाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बंदर मगरमच्छ के मुंह से निकलने के बजाय निडर होकर मौत से बेपरवाह खाना खाता दिखाई पड़ रहा है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे मौत के जबड़े में फंसे होने के बावजूद बंदर को बस खाना ही सूझ रहा है. वो खुद मौत के मुंह में है, बावजूद इसके लगातार अपना पेट भरता दिखाई पड़ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस हैरान कर देने वाले वीडियो को lendra.novero नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. यूं तो इंटरनेट पर रोजाना जानवरों से जुड़े हुए वीडियो सामने आते रहते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो यकीनन हैरान कर देने वाला है.

सात दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा और पसंद किया जा चुका है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह प्रतिक्रयाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये बंदर उसकी तरह ही है. मौत आए तो आए, खाना नहीं बंद होना चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'या तो मगरमच्छ मर चुका था या वो एक डमी था. वरना किसी मगरमच्छ में इतना पेशेंस नहीं होता.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इसे ही कहते हैं विनाश काले विपरित बुद्धि.' चौथे यूजर ने लिखा, 'अगर गलती से यहां मगरमच्छ जग गया तो वो इसे बचने का एक भी मौका नहीं देगा.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com