विज्ञापन

छत पर चढ़कर बड़े मज़े से पतंग उड़ा रहा था बंदर, देखकर धोखा खा गए लोग, वायरल Video देख आप भी रह जाएंगे हैरान

छत पर पतंग उड़ा रहे एक बंदर के इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर दिया है. लोग इस वीडियो को खूब इन्जॉय कर रहे हैं.

छत पर चढ़कर बड़े मज़े से पतंग उड़ा रहा था बंदर, देखकर धोखा खा गए लोग, वायरल Video देख आप भी रह जाएंगे हैरान
छत पर चढ़कर बड़े मज़े से पतंग उड़ा रहा था बंदर

Monkey Flying Kite Video: बंदरों के मज़ेदार कारनामे अक्सर हमें देखने को मिलते रहते हैं. कभी सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो के जरिए तो कभी अपनी नज़रों के सामने ही. बंदर के ऐसे ही एक मज़ेदार और नए कारनामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपमें से शायद ही किसी ने पहले कभी बंदर को ऐसी हरकत करते हुए देखा होगा. अबतक आपने इंसानों को ही पतंग उड़ेत देखा होगा, लेकिन अब आप एक बंदर को पतंग उड़ाते देख सकते हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर घर की छत पर खड़े होकर बड़े ही परफेक्शन के साथ पतंग उड़ा रहा है.

छत पर पतंग उड़ा रहे एक बंदर के इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर दिया है. लोग इस वीडियो को खूब इन्जॉय कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर यूजर @mahadev__833 द्वारा पोस्ट किया गया, यह वीडियो तब वायरल हो गया जब एक्स यूजर रोज़ी ने इसे कैप्शन के साथ साझा किया, "भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है. बनारस में पतंग उड़ाता बंदर.”

देखें Video:

वाराणसी में फिल्माए गए इस वीडियो में बंदर को पतंग की डोर या मांझे को बड़ी सटीकता से संभालते हुए दिखाया गया है. अपने अगले पैरों से डोर को खींचते हुए, बंदर आसानी से पतंग को पकड़ने से पहले छत के करीब खींच लेता है. वीडियो में साफ देख सकते हैं कैसे ये बंदर बिलकुल इंसानों की स्टाइल में पतंग को पूरे परफेक्शन के साथ उड़ा रहा है. वीडियो को और भी ज्यादा मज़ेदार बना रहा है इसका बैकग्राउंड ऑडियो, जहां हैरान दर्शक बंदर को पतंग उड़ाते देख उसकी जय-जयकार कर रहे हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com