विज्ञापन

मोनालिसा ने चश्मा लगाकर किशोर कुमार के गाने पर बनाई जबरदस्त Reel, पब्लिक ने खुश होकर तारीफ में कही ये बात

इंस्टाग्राम पर इन दो रील्स को @mona_lisa_0007 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसे अबतक हज़ारों बार देखा जा चुका है और लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं.

मोनालिसा ने चश्मा लगाकर किशोर कुमार के गाने पर बनाई जबरदस्त Reel, पब्लिक ने खुश होकर तारीफ में कही ये बात
मोनालिसा ने चश्मा लगाकर किशोर कुमार के गाने पर बनाई जबरदस्त Reel

Monalisa New Reel: प्रयागराज में महाकुंभ से वायरल हुई माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं हैं. अब उनके ढेरों फैंस हैं और लोग हर रोज़ सोशल मीडिया पर उनके नए वीडियो का इंतज़ार करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर इन दो रील्स को @mona_lisa_0007 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसे अबतक हज़ारों बार देखा जा चुका है और लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. लोगों को मोनालिसा की हर रील बहुत पसंद आती है, जिसपर उन्हें ढेरों तारीफें भी मिलती हैं.

जिस रील के बारे में हम बात कर रहे हैं, उसमें मोनालिसा लिप्सिंग करती नज़र आ रही हैं. लता मंगेशकर, किशोर कुमार और आरडी बर्मन जैसे  दिग्गज संगीतकारों द्वारा तैयार किए गए क्या यही प्यार है गाने मोनालिसा ने यह रील बनाई है. जिसमें वह गालों पर होली के रंगों को लगाए, आंखों में चश्मा पहने हुए एक्सप्रेशन के साथ रील बनाती नज़र आ रही है. वायरल गर्ल अक्सर पुराने गानों पर ही रील बनाया करती हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.

देखें Video:

इस रील में मोनालिसा ने ये वादा रहा गाने पर लिप्सिंग किया है. जिसमें वो सफेद शर्ट पहने और गले में मोतियों की माला दिख रही हैं. बता दें कि ये वादा रहा सॉन्ग को किशोर कुमार और आशा भोंसले ने आवाज़ दी है, जो 1982 में रिलीज हुई इसी नाम की फिल्म का गाना है. फिल्म में ऋषि कपूर, पूनम ढिल्लों और टीना मुनीम अहम भूमिका में थीं.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: