New Delhi:
सुर्खियों में छाए रहने के गुर में माहिर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में छाये हुए थे और उन्होंने किसी को मायूस भी नहीं किया बल्कि हाल में बैठे अपने समकक्षों और आला अधिकारियों से पूरी गर्मजोशी से मिलते नजर आए। आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन शुरू होने से पहले मोदी विज्ञान भवन के मुख्य हाल में आए। उनके आते ही कैमरे चमक उठे। फोटोग्राफरों की भीड़ के बीच खड़े मोदी को दूर खड़े वीडियो कैमरामैनों ने अपनी ओर आने का इशारा किया तो मुख्यमंत्री ने उन्हें मायूस नहीं किया। वह उनकी ओर आए, पीछे की पंक्तियों में बैठे केन्द्र और राज्य सरकारों के आला अधिकारियों से हाथ मिलाकर उनका हाल चाल पूछा। मोदी हाल में बैठे अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पास भी गए और उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाया। व्हील चेयर पर बैठे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि के पास जब मोदी पहुंचे, फोटोग्राफरों की भीड़ ने उन्हें फिर घेर लिया। पीछे बैठे कुछ अधिकारी टिप्पणी करते सुने गए, मोदी का पीआर बहुत अच्छा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोदी, मुख्यमंत्री, सम्मेलन