विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2014

'मैस्सी' की वापसी से घर वाले खुश, नोएडा पुलिस ने ली राहत की सांस

'मैस्सी' की तस्वीर

नोएडा:

नोएडा पुलिस लापता लोगों को खोजने में कितनी चुस्त है इसके तो कई उदाहरण पहले से मौजूद हैं, लेकिन पुलिस ने अब एक कुत्ते को ढूंढकर उसके मालिक से मिलवाया है।

वरिष्ठ वकील विनोद रॉय का कुत्ता मैस्सी सेक्टर-29 से उनकी कार से चोरी हो गया था। पहले तो रॉय को लगा कि मैस्सी कहीं निकल गया है और वह उसके इंतजार में पूरी रात वहीं पर बैठे रहे, लेकिन जब मैस्सी नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मैस्सी की खोज के लिए जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए थे। पुलिस की ओर से मैस्सी को खोजने के प्रयाज जारी थे। इसी दबाव के बीच कुत्तों को चुराने वाले की ओर से पोस्टर में दिए गए पते पर उसे छोड़ दिया गया। विनोद रॉय ने अपने कुत्ते के वापस मिलने खुशी जाहिर की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा, नोएडा पुलिस, लापता कुत्ता, विनोद रॉय का कुत्ता, Noida, Noida Police, Missing Dog