अरे बाप रे : बच्चों के साथ नए घर में रहने आई महिला, पहले से बसे थे सैकड़ों सांप...

अरे बाप रे : बच्चों के साथ नए घर में रहने आई महिला, पहले से बसे थे सैकड़ों सांप...

एन्जी व्हिटली को मिनेसॉटा स्थित अपने घर में अब तक सैकड़ों सांप मिल चुके हैं...

नई दिल्ली:

अमेरिकी राज्य मिनेसॉटा की एक महिला ने नया घर खरीदा, और अपने बच्चों के साथ वहां रहने चली आई, लेकिन नए घर में पहुंचते ही उनकी रातों की नींद हराम हो गई, क्योंकि घर में सांप ही सांप भरे हुए थे... एन्जी व्हिटली नामक इस महिला का कहना है कि घर के पिछले मालिक ने उन्हें इन सांपों के बारे में कतई जानकारी नहीं दी, और वह अब तक सांपों से छुटकारा पाने के लिए 13,000 अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा खर्च कर चुकी हैं...

एन्जी व्हिटली के मुताबिक, पिछले साल अक्टूबर में ओक पार्क हाइट्स स्थित अपने नए घर में पहुंचने के 45 मिनट बाद ही उन्हें अपने बेडरूम में सांप दिखाई दिया... एन्जी ने WCCO-TV को बताया, "मैं अपना पहला डिब्बा उठाकर बेडरूम में पहुंची, और मुझे पहला सांप दिखाई दिया... जल्द ही वे तीन, चार और पांच सांप हो गए... आज छह महीने हो गए हैं, और मुझे घर के भीतर अब तक 95 सांप मिल चुके हैं..."

एन्जी ने यह भी बताया कि घर के भीतर ही नहीं, घर के बाहर भी उन्हें सैकड़ों सांप मिले हैं... एन्जी व्हिटली ने बताया, "मेरे घर पर काम करने के बाद बाहर आए विशेषज्ञों का कहना है कि इस घर में सांपों का रहना हाल ही में शुरू हुआ नहीं हो सकता..."

एन्जी ने बताया कि पिछले मालिकों ने कहा है कि उन्हें घर में सांपों के रहने और पलने के बारे में कुछ मनहीं पता था, और वे पिछले छह सालों से इस घर को किराये पर ही देते रहे हैं... एन्जी ने कहा कि वह अपने वकील के साथ पिछले मालिकों के खिलाफ मुकदमा करने पर विचार कर रही हैं, ताकि फ्रॉड किया गया होना साबिक किया जा सके...
 

 
 


नए घर में सांपों से छुटकारा पाने के लिए छह महीने के दौरान 13,000 अमेरिकी डॉलर खर्च कर चुकीं एन्जी ने बताया कि कितनी ही बार पूरी तरह सफाया किए जाने के बाद भी सांप लौट आते हैं, और एडम्स पेस्ट कंट्रोल ऑफ मेडिना के कर्मचारी लगातार उनके घर को सांपों से मुक्त करने की कोशिश में जुटे हुए हैं...

अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com