होली का गुलाल आंखों में पड़ने से किसी की जान जा सकती है, इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं लगा सकता. ये जान ऐसे शख्स की गई, जो होली खेल भी नहीं रहा था. दरअसल उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में नौहझील क्षेत्र से एक बड़े तिपहिया स्कूटर के चालक की आंखों में गुलाल पड़ने से संतुलन बिगड़ा और गाड़ी पलट गई.
इस वजह से उसमें बैठे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा चालक सहित नौ अन्य घायल हो गए.
चीन का चौकीदार : अंजान आदमी को देख बजाता है सीटी, सुनाता है मज़ेदार गाने
पुलिस के अनुसार नौहझील से मांट जा रहे एक ऑटो पर टैम्पो में सवार कुछ युवकों ने गुलाल फेंक दिया. गुलाल चालक के आंखों में पड गई. इससे थ्रीव्हीलर का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क से उतर कर गड्ढे में जा गिरा.
Johann Sebastian Bach Google Doodle: गूगल का पहला AI-powered डूडल, अब आप अपनी पसंद की बना सकते हैं धुन
ऑटो रिक्शा पलटने से उसमें बैठी सवारियों में से एक युवक हाथरस के मझौला गांव निवासी हुकुम सिंह व सूरज (20) की मौके पर ही मौत हो गई और लोहई गांव निवासी योगेश की पत्नी मिथलेश व चालक सहित नौ अन्य लोग घायल हो गए.
इनपुट - भाषा
VIDEO: देश पर चढ़ा होली का रंग, भाईचारे का संदेश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं