विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2014

मंगल पर 1979 में मानव को देखा : पूर्व नासा कर्मचारी

मंगल पर 1979 में मानव को देखा : पूर्व नासा कर्मचारी
मंगल ग्रह की कुछ तस्वीरें (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क:

राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) की एक पूर्व कर्मचारी ने 1979 में मंगल ग्रह पर दो मानवों को देखने का दावा किया है। यह दावा उन्होंने विकिंग मार्स लेंडर द्वारा भेजी गई तस्वीरों के आधार पर किया है।

इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स की रपट के मुताबिक, जैकी नामक उस महिला ने अमेरिका की कॉस्ट टू कॉस्ट एम रेडियो स्टेशन को कथित रूप से मंगल ग्रह पर दो लोगों को टहलते देखने का दावा किया है।

उन्होंने रेडियो प्रस्तोता को कथित तौर पर बताया कि 1979 में वह विकिंग लैडर की टेलिमेटरी को संभाल रही थीं।

अखबार ने महिला के हवाले से कहा, "पुराना विकिंग रोवर चारों ओर घूम रहा था। तब मैंने दो लोगों को अंतरिक्ष सूट में देखा। उन्होंने कोई भारी भरकम नहीं, बल्कि एक साधारण सूट पहन रखा था। वे विकिंग एक्सप्लोरर के समीप आए।"

उन्होंने कहा, "उन लोगों ने जो सूट पहन रखा था, वह वैसा नहीं था जैसा अंतरिक्षयात्री पहनते हैं।"

जैकी ने रेडियो प्रस्तोता से कहा, "हमलोग वहां आधा दर्जन की संख्या में मौजूद थे और उपकरण की देखरेख कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने हमारे वीडियो फीड का संपर्क तोड़ दिया।"

हालांकि नासा ने अभी तक उनके दावे की पुष्टि नहीं की है।

उल्लेखनीय है कि विकिंग एक्सप्लोरर मंगल ग्रह की तस्वीरें भेजने वाला पहला यान है।

विकिंग 1 को 20 अगस्त, 1975 में, जबकि विकिंग 2 को नौ सितंबर, 1975 में छोड़ा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दहाड़ने की कोशिश कर रहा था शेर शावक, फिर शेरनी ने जो किया, बार-बार देखेंगे आप, Video ने जीता दिल
मंगल पर 1979 में मानव को देखा : पूर्व नासा कर्मचारी
इस भारतीय सांड की वजह से ब्राजील के दूध उत्पादन में आई बड़ी क्रांति, 1960 में भावनगर के राजा ने दिया था ये खास तोहफा
Next Article
इस भारतीय सांड की वजह से ब्राजील के दूध उत्पादन में आई बड़ी क्रांति, 1960 में भावनगर के राजा ने दिया था ये खास तोहफा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com