इंटरनेट पर आए दिन ढेर सारी पजल्स और पहेलियां वायरल होती रहती हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद भी करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मैथ्स यानी कि गणित के एक सवाल ने लोगों को परेशान कर दिया है. इसके जवाब ने इंटरनेट को दो हिस्सों में बाट दिया है. पहली नजर में स्कूल का आसान सवाल नजर आता है. लेकिन इसके जवाब ने लोगों को हैरान कर दिया है. सोमवार को एक ट्विटर यूजर ने लोगों से गणित का एक सवाल पूछा. इक्वेशन थी 8÷2(2+2)=?. ये सवाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसको अब तक 12 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं.
मैथ्स के इस सवाल से हर कोई हैरान? क्या आप बता सकते हैं सही जवाब?
क्या आप इसे सॉल्व कर सकते हैं? ये ट्वीट देखिए...
oomfies solve this pic.twitter.com/0RO5zTJjKk
— em (@pjmdolI) July 28, 2019
अगर आपने इस सवाल को हल कर लिया हो तो इसका जवाब 16 होगा या फिर 1. ट्विटर पर लोग एक जवाब नहीं ढूंढ पा रहे हैं. किसी का जवाब 16 निकल रहा है तो किसी का 1.
वॉटरपार्क में वेव मशीन तब्दील हुई सुनामी में, उड़ाते हुए ले गई लोगों को, 44 लोग घायल
(2+2) = 4
— em! (@jimnlvr) July 28, 2019
8/2 = 4
4(4) = 16
(2+2) 4
— koook (@SoWhAT9000) July 28, 2019
8/2(4)
According to PEMDAS you need to get rid of parathenses first so
2(4)=8
8/8=1 answer is one.
It's either 1 or 16 depending on which mathematician you listen to, because order of operations isn't a hard and fast rule, and math is really just a language.
— Moon-faced Assassin of Joy (@NomeDaBarbarian) July 30, 2019
And nothing is true. pic.twitter.com/d324s8grlA
एक ट्विटर यूजर के मुताबिक, इस सवाल का जवाब बोडमास से अलग आता है और पेमडास से अलग आता है. अगर आपने बोडमास से सीखा है तो 16 जवाब आएगा और पेमडास से गणित सीखी है तो जवाब 1 होगा. बता दें, दुनिया के कुछ हिस्सों में बोडमास के तरीके से गणित पढ़ाई जाती है तो कुछ हिस्सों में पेमडास से गणित पढ़ाई जाती है. ऐसे में देखा जाए तो दोनों ही जवाब ठीक हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं