विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2019

मैथ्स के इस सवाल को देख सिर खुजाने लगे लोग, क्या आप इसे हल कर सकते हैं?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मैथ्‍स यानी कि गणित के एक सवाल ने लोगों को परेशान कर दिया है. इसके जवाब ने इंटरनेट को दो हिस्सों में बाट दिया है. पहली नजर में स्कूल का आसान सवाल नजर आता है.

मैथ्स के इस सवाल को देख सिर खुजाने लगे लोग, क्या आप इसे हल कर सकते हैं?
मैथ्स के इस सवाल को देख सिर खुजाने लगे लोग.

इंटरनेट पर आए दिन ढेर सारी पजल्‍स और पहेलियां वायरल होती रहती हैं, जिन्‍हें लोग खूब पसंद भी करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मैथ्‍स यानी कि गणित के एक सवाल ने लोगों को परेशान कर दिया है. इसके जवाब ने इंटरनेट को दो हिस्सों में बाट दिया है. पहली नजर में स्कूल का आसान सवाल नजर आता है. लेकिन इसके जवाब ने लोगों को हैरान कर दिया है. सोमवार को एक ट्विटर यूजर ने लोगों से गणित का एक सवाल पूछा. इक्वेशन थी 8÷2(2+2)=?. ये सवाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसको अब तक 12 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं. 

मैथ्‍स के इस सवाल से हर कोई हैरान? क्‍या आप बता सकते हैं सही जवाब?

क्या आप इसे सॉल्व कर सकते हैं? ये ट्वीट देखिए...

अगर आपने इस सवाल को हल कर लिया हो तो इसका जवाब 16 होगा या फिर 1. ट्विटर पर लोग एक जवाब नहीं ढूंढ पा रहे हैं. किसी का जवाब 16 निकल रहा है तो किसी का 1. 

वॉटरपार्क में वेव मशीन तब्दील हुई सुनामी में, उड़ाते हुए ले गई लोगों को, 44 लोग घायल

एक ट्विटर यूजर के मुताबिक, इस सवाल का जवाब बोडमास से अलग आता है और पेमडास से अलग आता है. अगर आपने बोडमास से सीखा है तो 16 जवाब आएगा और पेमडास से गणित सीखी है तो जवाब 1 होगा. बता दें, दुनिया के कुछ हिस्सों में बोडमास के तरीके से गणित पढ़ाई जाती है तो कुछ हिस्सों में पेमडास से गणित पढ़ाई जाती है. ऐसे में देखा जाए तो दोनों ही जवाब ठीक हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: