मलेशिया में ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. मलेशिया के पेनांग आईलैंड के पास सोमवार की दोपहर में समुद्र में बवंडर आ गया. जैसे ही बवंडर किनारे पर पहुंचा तो सभी के होश उड़ गए. सभी को डर था कि कहीं ये बवंडर तबाही न मचा दे. सोशल मीडिया पर तस्वीर और वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बवंडर किनारे की ओर बढ़ा और लैंडफॉल हो गया.
भारत के 'मिशन शक्ति' को NASA ने बताया 'भयंकर', बोला- अंतरिक्ष में फैला मलबा खतरे की घंटी
Channel News Asia की खबर के मुताबिक, तांजंग टोकॉन्ग के किनारे करीब 5 मिनट तक समुद्र में बवंडर आया. ये दिखने में बवंडर की तरह नजर आ रहा था. जैसे ही बवंडर का जमीन से संपर्क पड़ा तो वॉटरफॉल की तरह गिर गया.
पाकिस्तान में कॉलेज स्टूडेंट्स ने जमकर खेली होली, इस पंजाबी गाने पर किया Garba, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- 'पेनांग के लोगों को लग रहा था कि ये बवंडर है. लेकिन ये एक पानी का स्तंभ था. यह घटना आज की है. लेकिन थोड़ा भयावह था.' इस वीडियो के हजारों व्यूज हो चुके हैं. कई लोगों ने शॉकिंग कमेंट्स किए हैं.
मच्छरों से बचने के लिए लगाया जुगाड़, टेबल फैन में Mosquito Bat लगाकर किया ऐसा, देखें VIDEO
The Guardian के मुताबिक, इस घटना से मामूली नुकसान हुआ है. कुछ इमारतों की छतें उखड़ गई रहैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि waterspout से एक घर की छत उखड़ गई है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं