एक मैसाचुसेट्स समुद्र (Massachusetts Beach) तट पर एक शांतिपूर्ण सुबह के रूप में शुरू हुआ, जल्द ही अराजकता में बदल गया जब लोगों ने एक सफेद शार्क को खतरनाक रूप से किनारे के करीब तैरते (Shark Swimming Dangerously Close To Shore) देखा. सीबीएस न्यूज़ की खबर के मुताबिक, कुछ बीचगोवर्स को समुद्र किनारे से 10 फीट दूर शार्क को तैरते हुए देखा. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
प्रोविंसटाउन में रेस पॉइंट बीच पर शानदार सफेद शार्क को देखा गया. एक बीचगोवर ने तस्वीरें और वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है. उन्होंने कहा कि वहां मौजूद लोगों को अलर्ट किया गया, क्योंकि काफी समय से सील किनारे पर ही तैर रही थी और वो दूर नहीं जा रही थी. तमजेन मैकेंजी ने लिखा, 'अक्सर सील किनारे पर आ जाती हैं, लेकिन यह अलग थी, कुत्ते और चिल्लाते हुए बच्चे उसे नहीं रोक सकती थी.'
मैकेंजी अपने दोस्तों एरिन और ब्रैड कुलिस के साथ समुद्र तट पर थी, जिन्होंने डब्ल्यूसीवीबी को बताया कि जब किनारे के पास शार्क के पंख को देखा, उस कव्त कुच लोग पानी में थे.
उन्होंने अनुमान लगाया कि शार्क लगभग 12 से 14 फीट लंबी थी और लगभग 15 मिनट तक उथले पानी में रही. यह उन उन लोगों को परेशान नहीं कर रही थी, जो पास के सैंडबार पर आराम कर रहे थे.
एक यूजर ने लिखा, 'मैं कभी पानी में पैर की अंगुली नहीं डालूंगा.' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बहुत ही ज्यादा पास थी.' एक गैर-लाभकारी संगठन, अटलांटिक व्हाइट शार्क कंज़र्वेंसी के शोधकर्ताओं ने भी पर्यटकों को सावधान रहने की चेतावनी देने के लिए दृश्य से तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा, 'यह एक अच्छा उदाहरण है और इस बात की याद दिलाता है कि सफेद शार्क कितनी करीब हो सकती है.'
Images of a white shark off Race Point Beach in Provincetown over the weekend. This is a good example and reminder of how close to shore white sharks can get.
— Atlantic White Shark Conservancy (@A_WhiteShark) September 8, 2020
Photo credit: Kulis Cup friends and family pic.twitter.com/IahlBdJKoU
महान सफेद शार्क पृथ्वी पर सबसे बड़ी शिकारी मछली हैं, जो दुनिया भर के तटीय जल में पाई जाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं