विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2022

मारवाड़ी बच्चे ने जादुई आवाज में गाया राजस्थानी लोकगीत, वीडियो देख झूमने लगे लोग

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा मारवाड़ी बच्चा बेहद जबरदस्त अंदाज में राजस्थानी लोकगीत गाते देखा जा सकता है. जिसे देख सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स बच्चे के हुनर की तारीफ करते नहीं थक रहे.

मारवाड़ी बच्चे ने जादुई आवाज में गाया राजस्थानी लोकगीत, वीडियो देख झूमने लगे लोग
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

इस दुनिया में हर शख्स के पास हुनर होता है, जो उसे बाकियों से अलग बनाता है. अक्सर जब हम इन हुनरमंद लोगों को देखते हैं तो इनके कायल हो जाते हैं. इन दिनों ऐसे ही एक टैलेंटेड बच्चे का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में एक छोटे से लड़के को राजस्थानी लोकगीत (Rajasthani Folk Song) गाते देखा जा सकता है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स खुशी से चहक उठे. अब बच्चे की गायकी का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किए गए वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा मारवाड़ी बच्चा बेहद जबरदस्त अंदाज में राजस्थानी लोकगीत गाते देखा जा सकता है. जिसे देख सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स बच्चे के हुनर की तारीफ करते नहीं थक रहे. वीडियो (Video) में दिख रहे बच्चे ने जिस अंदाज में गाना गाया वो हर किसी को बेहद पसंद आया है.

यहां देखिए वीडियो-

इस वीडियो को आईएएस अधिकारी (IAS Officer) देव चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में  ब्लैक रंग की जैकेट और चमकदार पगड़ी के साथ कुर्ता और पायजामा पहना हुआ है. बच्चा एक मारवाड़ी लोक कलाकार (Marwari Folk Artist) है, उसे राजस्थानी लोक गीत गाते हुए देखा जा सकता है. उसके साथ ढोलक और हारमोनियम पर भी साथी कलाकारों को उसका साथ देते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गोली की रफ्तार के साथ चट्टान से नीचे गिरा पत्थर, मौत को मौत देकर जिंदा बचा पर्वतारोही..देखें वीडियो

आईएएस अधिकारी देव चौधरी ने वीडियो (Video) को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'इतनी कम उम्र में इतना शानदार गायन. हमारे मारवाड़ के लोक कलाकार (Marwari Folk Artist) .' जिसे सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है. इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 57 हजार से ज्यादा व्यूज भी मिल गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com