विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2022

गोली की रफ्तार के साथ चट्टान से नीचे गिरा पत्थर, मौत को मौत देकर जिंदा बचा पर्वतारोही..देखें वीडियो

इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो (Video) इतनी तेजी से वायरल हो रहा है, पाकिस्तान की स्पैंटिक (Spantik) पहाड़ी के बेस कैंप का है, जहां एक पर्वतारोही ने मौत की भी मात देकर दिखा दिया.

गोली की रफ्तार के साथ चट्टान से नीचे गिरा पत्थर, मौत को मौत देकर जिंदा बचा पर्वतारोही..देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

एक बड़ी मशहूर कहावत  है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई. असल में ये कहावत उन लोगों पर एकमदम सटीक बैठती है, जिन्हें मौत बिल्कुल छूकर निकल जाती है. लेकिन उनका बाल तक बांका नहीं होता है. अक्सर हमें कई बार ऐसी घटना देखने को मिलती है, जो इंसान की रूह तक कंपा देती है. मगर कई बार इन हादसों में ऐसे चमत्कार (Magic) भी होते हैं, जिन पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देख आप भी यही कहेंगे कि यकीनन किस्मत से बड़ा कुछ और नहीं हो सकता.

इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो (Video) इतनी तेजी से वायरल हो रहा है, पाकिस्तान की स्पैंटिक (Spantik) पहाड़ी के बेस कैंप का है, जहां पर्वतारोहियों ने अपने तंबू गाड़ रखे हैं. यही तंबुओं के आस-पास दो पर्वतारोही भी टहलते दिख रहे हैं तभी एक भारी भरकम पत्थर पहाड़ी से लुढ़कर उनमें से एक पर्वतारोही (Mountaineer) के पास से गोली की रफ्तार से निकल जाता है. यह पत्थर इतना बड़ा था कि अगर किसी से टकराता तो उसकी मौके पर मौत हो जाती. यही पत्थर एक पर्वतारोही की बगल से गुजर गया. खैर शुक्र इस बात का रहा कि उसे उसे कुछ नहीं हुआ.

यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड्स को सैर कराने के लिए बाइक चुराता था शख्स, अब खानी पड़ी हवालात की हवा

इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग बुरी तरह डर गए. अब सोचिए जिस पर्वतारोही ( Mountaineer) ने ये वीडियो शूट किया होगा कि उसकी क्या हालत हुई होगी. इस घटना का वीडियो (Video) देखने के बाद एक पर्वतारोही की चीख निकल जाती है. शेयर किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. अब तक इस वीडियो पर 30 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. ये वीडियो देख हर कोई यही कह रहा है कि अगर किस्मत तो ऐसी जो मौत को भी मात दे दें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com