
नई दिल्ली:
फ्लोरिडा के एक कपल का एक-दूसरे के प्रति लगाव और प्रेम दर्शाने का अनोखा तरीका सामने आया है. इनकी शादी को 52 साल हो चुके हैं और ये दोनों आज प्यार की मिसाल बन चुके हैं. यही वजह है कि इनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
यह सब तब शुरू हुआ जब इस जोड़े के पोते 17 साल के एंथनी गारज्यूला ने 30 अगस्त को एक ट्वीट किया. उन्होंने फ्रान और ईडी गारज्यूला कुछ तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर कीं, जिसमें दोनों ने एक-जैसी ड्रेस पहन रखी थी. एंथनी ने लिखा कि कैसे इस जोड़े को हर दिन एक जैसे आउटफिट पहनना पसंद हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दंपति रोज अपनी तस्वीर पोते को भेजते हैं.
यह सब तब शुरू हुआ जब इस जोड़े के पोते 17 साल के एंथनी गारज्यूला ने 30 अगस्त को एक ट्वीट किया. उन्होंने फ्रान और ईडी गारज्यूला कुछ तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर कीं, जिसमें दोनों ने एक-जैसी ड्रेस पहन रखी थी. एंथनी ने लिखा कि कैसे इस जोड़े को हर दिन एक जैसे आउटफिट पहनना पसंद हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दंपति रोज अपनी तस्वीर पोते को भेजते हैं.
इन खूबसूरत तस्वीरों के लिए अब तक 38,000 री-ट्वीट और 80 हजार लाइक हो चुके हैं. पहले ट्वीट के कुछ घंटों के बाद ही एंथनी ने निर्णय लिया कि वह अपने दादा-दादी को बताएगा कि वे लोग इंटनेट पर छाए हुए हैं, उन्होंने कुछ इस अंदाज में अपने दादा-दादी तक यह बात पहुंचाई.People can’t get enough of these grandparents’ adorable matching outfits https://t.co/baQ0N11N6W pic.twitter.com/1XZxZxJTW2
— BuzzFeed (@BuzzFeed) August 31, 2016
इन तस्वीरों पर आईं कुछ प्यारी प्रतिक्रियाएं"So I don't really know how to tell you this, but you've gone viral." pic.twitter.com/B7kLsBcY21
— Anthony Gargiula (@AnthonyGargiula) August 30, 2016
@AnthonyGargiula that is dedication and actually really cute
— katieGargiula (@KatieGargiula) August 30, 2016
@AnthonyGargiula Awwwwwwww! This is so SWEEEET! I just want to hug them!!!
— Cassie Bashir (@CassiopeiaB3) August 30, 2016
@anthonygargiula i want a relationship like this :<
— oops; hi (@scandalouis_) August 30, 2016
.@AnthonyGargiula @moredena This is almost too much cuteness for me to handle!
— Educated Savage (@EducatedSavage) August 30, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं