विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

वायरल : शादी को हो गए हैं 52 साल, यह जोड़ा हर दिन पहनता है एक जैसे कपड़े

वायरल : शादी को हो गए हैं 52 साल, यह जोड़ा हर दिन पहनता है एक जैसे कपड़े
नई दिल्ली: फ्लोरिडा के एक कपल का एक-दूसरे के प्रति लगाव और प्रेम दर्शाने का अनोखा तरीका सामने आया है. इनकी शादी को 52 साल हो चुके हैं और ये दोनों आज प्यार की मिसाल बन चुके हैं. यही वजह है कि इनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

यह सब तब शुरू हुआ जब इस जोड़े के पोते 17 साल के एंथनी गारज्यूला ने 30 अगस्त को एक ट्वीट किया. उन्होंने फ्रान और ईडी गारज्यूला कुछ तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर कीं, जिसमें दोनों ने एक-जैसी ड्रेस पहन रखी थी. एंथनी ने लिखा कि कैसे इस जोड़े को हर दिन एक जैसे आउटफिट पहनना पसंद हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दंपति रोज अपनी तस्वीर पोते को भेजते हैं. इन खूबसूरत तस्वीरों के लिए अब तक 38,000 री-ट्वीट और 80 हजार लाइक हो चुके हैं. पहले ट्वीट के कुछ घंटों के बाद ही एंथनी ने निर्णय लिया कि वह अपने दादा-दादी को बताएगा कि वे लोग इंटनेट पर छाए हुए हैं, उन्होंने कुछ इस अंदाज में अपने दादा-दादी तक यह बात पहुंचाई. इन तस्वीरों पर आईं कुछ प्यारी प्रतिक्रियाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंथनी गारज्यूला, एड गारज्यूला, फ्रान गारज्यूला, Anthony Gargiula, Ed Gargiula, Fran Gargiula