विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2024

सिनेमा हॉल में फिल्म देखते हुए लैपटॉप पर काम कर रहा था शख्स, वायरल हुआ Video, लोग बोले- शोऑफ की भी हद है...

क्लिप में एक शख्स स्वागत ओनिक्स थिएटर (Swagath Onyx Theatre) में सुबह के शो के दौरान सिनेमा हॉल में बैठा हुआ है, अंधेरे हॉल के बीच उसका लैपटॉप चमक रहा है.

सिनेमा हॉल में फिल्म देखते हुए लैपटॉप पर काम कर रहा था शख्स, वायरल हुआ Video, लोग बोले- शोऑफ की भी हद है...
सिनेमा हॉल में फिल्म देखते हुए लैपटॉप पर काम कर रहा था शख्स

बेंगलुरु (Bengaluru) अपने ट्रैफिक जाम और कॉर्पोरेट जीवन के कारण सुर्खियों में रहने वाला शहर है. शहर का वर्क-लाइफ बैलेंस अक्सर वायरल सोशल मीडिया पोस्टों के जरिए लोगों के बीच वायरल होता रहता है, जिसमें पेशेवरों को परेशान और हैरान करने वाले माहौल में काम करते दिखाया गया है. एक हालिया वीडियो जिसमें सिनेमा हॉल के अंदर एक शख्स अपने लैपटॉप पर काम करता दिख रहा है, उस ट्रेंड में एक और इज़ाफ़ा है.

@KrishnaCKPS द्वारा एक्स पर शेयर की गई क्लिप में एक शख्स स्वागत ओनिक्स थिएटर (Swagath Onyx Theatre) में सुबह के शो के दौरान सिनेमा हॉल में बैठा हुआ है, अंधेरे हॉल के बीच उसका लैपटॉप चमक रहा है. यह दृश्य बेंगलुरु की हेक्टिक वर्क कल्चर का प्रतीक है, जहां व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के बीच की सीमाएं धुंधली हो जाती हैं.

देखें Video:

ऐसी ही स्थिति को दर्शाता एक हालिया वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है. कैप्शन में लिखा है, “@SwagathOnyx में सुबह-सुबह के शो का दृश्य. यह निश्चित रूप से बेंगलुरु है.”

यह नई तस्वीर बेंगलुरु की कामकाजी आबादी के सामने आने वाली चुनौतियों की याद दिलाती है. नवाचार और स्टार्टअप का केंद्र होने के बावजूद, शहर का बुनियादी ढांचा अपने विकास के साथ तालमेल रखने के लिए संघर्ष करता है, जिससे यातायात की भीड़ होती है जो भारत में सबसे खराब स्थिति में से एक है. सड़क योजना और निर्माण में सुधार के प्रयास जारी हैं, लेकिन कई निवासियों के लिए, कार्य-जीवन संतुलन की तलाश हमेशा की तरह मायावी बनी हुई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com