विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2012

बगैर सांस लिए भी जिंदा रह सकेगा मनुष्य

लंदन: अब मनुष्य को ऑक्सीजन के लिए सांस लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा एक शोध के दौरान सामने आया है। इस शोध के अनुसार वैज्ञानिकों ने रक्त में ऑक्सीजन भेजने के लिए एक अन्य विकल्प खोजा है।

समाचार पत्र 'डेली मेल' में शनिवार को छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह खोज जटिल ऑपरेशन के दौरान मरीजों की श्वसन प्रक्रिया चालू रखने की आवश्यकता को खत्म कर देगी, जिससे चिकित्सा विज्ञान में बड़ा परिवर्तन आ जाएगा।

इस प्रक्रिया के अंतर्गत रक्त में ऑक्सीजन के अणुओं को वसा के अणुओं के साथ जोड़कर पहुंचाया जाता है। इस प्रक्रिया से मरीज 30 मिनट तक बगैर सांस लिए जीवित रह सकता है।

विज्ञान पत्रिका 'साइंस डेली' के मुताबिक बोस्टन चिल्ड्रन अस्पताल के जॉन केर ने एक मरीज के त्रासदीपूर्ण मौत के दौरान मिले अनुभव से प्रेरित होकर यह शोध किया है। उन्होंने पाया कि वसा के अणुओं में ऑक्सीजन धारण करने की क्षमता होती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बगैर सांस लिए भी जिंदा, मनुष्य, Human
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com