हम रास्ते में जा रहे हों या फिर कोई गाड़ी चला रहे हों, इस दौरान हमारे साथ कब क्या हो जाए, किसी को भी इस बात को कोई अंदाज़ा नहीं होता. आए दिन सोशल मीडिया पर सड़क हादसों (Road Accident) के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखे फटी रह जाएंगी. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स एक छोटे बच्चे को लेकर एक बाइक के पास खड़ा और तभी अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार कार और फिर जो हुआ, वो तो आप सोच भी नहीं सकते.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक छोटे बच्चे को बाइक पर बैठाकर खुद उसके पास ही खड़ा है. अचानक उसने पीछा देखा कि एक तेज रफ्तार कार उसकी ही ओर आ रही है, पलक झपकते ही उसने जैसे ही बच्चे को गोद में उठाया वो तेज रफ्तार उसकी बाइक को हवा में उड़ा ले जाती है. और शख्स सहमा और हड़बड़ाया हुआ सा देखता ही रह जाता है.
देखें Video:
— Shocking Videos (@ShockingClip) August 17, 2022
ये वीडियो इतना खतरनाक है कि देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो देखकर तो एक पल के लिए किसी की भी सांसे थम जाएंगी. इस वीडियो को @ShockingClip नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 41 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
VIDEO: जन्माष्टमी पर एक 'दही हांडी' कई कोशिशों के बावजूद नहीं टूटी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं