जुगाड़ है तो कुछ भी मुमकिन है. बात करें हमारे देश की तो यहां पर लोगों का आधा से ज्यादा काम तो जुगाड़ (Jugaad) से चलता है. काम को ज्यादा आसान बनाने के लिए लोग जुगाड़ का तरीका ही अपनाना पसंद करते हैं. या फिर ये कहिए की भारतीय लोगों को जुगाड़ की आदत पड़ चुकी है. लोग हर काम के लिए जुगाड़ का तारीका ज्यादा अपनाते हैं. कई बार तो नामुमकिन काम भी जुगाड़ से ही मुमकिन हो जाता है. ऐसा ही एक उदाहरण हम आपको दिखाने जा रहे हैं. ये वीडियो देखने के बाद आप भी सोचेंगे कि जुगाड़ से तो कुछ भी हो सकता है. दरअसल, इन दिनों लोग पेट्रोल की बढ़ती कीमतों (Petrol Price Hike) से परेशान हो रहे हैं, ऐसे में एक शख्स ने पेट्रोल की बचत करने का नया तरीका निकाला है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स ने अपनी मोटरसाइकिल को ही साइकिल बना डाला है. जो देखने में आधी तो बाइक लगेगी और आधी साइकिल. ये चलेगी साइकिल की तरह और दिखेगी मोटरसाइकिल जैसी. इस वीडियो को paramount_cycle_store नाम के पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
देखें Video:
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स बड़े आराम से पैडल मारकर अपनी साइकिस चला रहा है. लेकिन वो देखने में साइकिल नहीं बल्कि मोटरसाइकिल लग रही है. क्योंकि इस शख्स ने मोटरसाइकिल के पहिए निकालकर उसमें साइकिल के पहिए लगा लिए है, जो कि पेट्रोल से नहीं बल्कि पैडल मारने से चलती है. इस तरह पेट्रोल का खर्चा भी नहीं आएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं