विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2023

वंदे भारत ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा था शख्स, जलाई सिगरेट तो बजने लगा अलार्म, फिर जो हुआ...

ट्रेन आंध्र प्रदेश के तिरूपति से सिकंदराबाद जा रही थी.

वंदे भारत ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा था शख्स, जलाई सिगरेट तो बजने लगा अलार्म, फिर जो हुआ...
वंदे भारत ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहा था शख्स

वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) फिर से खबरों में है, यात्रा की स्पीड बढ़ाने, पथराव या मवेशियों से टक्कर के लिए नहीं, बल्कि एक बिना टिकट यात्री के लिए जो यात्रा के दौरान सिगरेट की तलब को रोक नहीं सका. आंध्र प्रदेश के तिरूपति से सिकंदराबाद जा रही ट्रेन अभी गुडूर पार कर चुकी थी और गंतव्य अभी भी आठ घंटे से अधिक दूर था कि तभी एक यात्री बिना टिकट के ट्रेन में चढ़ गया था और उसने खुद को शौचालय में बंद कर लिया था. वह बिना टिकट यात्रा करना चाहता था, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से वो पकड़ा गया. 

दरअसल, फ्लैगशिप ट्रेन में लगे फायर अलार्म से अनजान होकर, वह शौचालय में गया और सिगरेट सुलगा ली. तुरंत, अलार्म बजने लगे और एक स्वचालित फायर अलार्म बजने लगा, जिससे डिब्बे में एयरोसोल का छिड़काव हो गया. इससे दहशत फैल गई और यात्रियों ने ट्रेन गार्ड को सचेत करने के लिए डिब्बे में आपातकालीन फोन का इस्तेमाल किया. ट्रेन मनुबुलु स्टेशन के पास रुकी.

रेलवे पुलिस के जवान आग बुझाने वाले यंत्र के साथ हरकत में आए और शौचालय की खिड़की का शीशा तोड़ दिया. अंदर उन्हें वह यात्री मिला, जिसकी वजह से ट्रेन रुक गई थी और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था. पकड़े गए धूम्रपान करने वाले शख्स को आगे की कार्रवाई के लिए नेल्लोर में हिरासत में लिया गया और ट्रेन ने फिर से आगे अपने रास्ते पर चल पड़ी.

वीडियो में कोच के अंदर एयरोसोल कण और एक टूटी हुई खिड़की दिखाई दे रही है, जो जाहिर तौर पर यात्रियों के बीच घबराहट की वजह बन गई.

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) जोन के विजयवाड़ा डिवीजन के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, "एक यात्री बिना टिकट तिरूपति से ट्रेन में चढ़ा और उसने खुद को सी-13 कोच के शौचालय में बंद कर लिया. उसने शौचालय के अंदर धूम्रपान किया, जिसके परिणामस्वरूप शौचालय के अंदर एक एयरोसोल अग्निशामक यंत्र स्वचालित रूप से सक्रिय हो गया." 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: