कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते सैनिटाइज़र (Sanitiser) को रखना लोगों की जरूरत पड़ गई है. सैनिटाइज़र चोरी होने की भी खबरें आ रही हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक शख्स सैनिटाइज़र चुराने (Man Steals Sanitiser) की कोशिश करता दिख रहा है. सैनिटाइज़र चुराने के बाद जैसे ही उसकी नजर वहां लगे सीसीटीवी पर पड़ती है तो वो तुरंत वापिस बॉटल में डाल देता है.
यह क्लिप, जो अब वायरल हो गई है, एक फेसबुक पेज 'कोंडोट्टी अबू' द्वारा साझा की गई है. जिसमें एक व्यक्ति पहली मंजिल की बालकनी पर खड़ा था और फोन पर बात कर रहा था. कुछ ही देर बाद वहां रखी सैनिटाइज़र की बोतल को खोलता है और लुंगी के अंदर से खाली बोतल निकालता है और उसमें भरने लगता है.
उसको लग रहा था कि कोई उसको नहीं देख रहा होगा. लेकिन तभी उसकी नजर सीसीटीवी कैमरा पर पढ़ती है. देखते ही वो मास्क पहनता है और सैनिटाइज़र को वापिस डाल देता है और कैमरे को दूर से दिखाता है कि उसने पूरा सैनिटाइज़र बोतल में डाल दिया है.
देखें Viral Video:
इस वीडियो को 7 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसके अब तक करीब 6 लाख व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा शेयर्स और 8 हजार से ज्यादा रिएक्शन्स मिल चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं