Man Reading Book Lying On Footpath Video: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें किताबों से बेहद लगाव है. यूं तो कई लोग किताब पढ़ते हैं, लेकिन कई बेहद शौकीन होते हैं. अक्सर कुछ लोग एकांत में अपनी मनपसंदीदा किताबें पढ़ना पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो राह चलते सफर का मजा लेते हुए किताबों को पढ़ते नजर आते हैं. सोशल मीडिया अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें फुटपाथ किनारे लेटा एक बुजुर्ग शख्स मजे से अंग्रेजी का नॉवेल पढ़ते देखा जा रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.
अक्सर कुछ लोग किताबें पढ़ने के इतने शौकीन होते हैं कि, वो कहीं भी और कभी भी किताब पढ़ना शुरू कर देते हैं. इस दौरान वो इतना डूब जाते हैं कि, उन्हें आसपास क्या हो रहा है, इसका एहसास ही नहीं होता, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में सड़क पर लेटकर किताब पढ़ रहे इस बुजुर्ग शख्स को देखकर आप भी मोटिवेट हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बुजुर्ग शख्स सड़क किनारे फुटपाथ पर लेटे हुए अंग्रेजी नॉवेल को पढ़ रहा है. वीडियो में शख्स के पास एक डॉगी भी लेटा नजर आ रहा है, जो शायद उनका पालतू हो सकता है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में शख्स बताता है कि वह किताबें पढ़ने का शौकीन है. वीडियो में आगे वो शख्स बताता है कि, इन किताबों को पढ़ने के बाद, वो इन्हें बेचकर अपना जीवन चला रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को The Bookoholics नाम के पेज पर शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 25 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं