फूड मेनू के इस हिसाब को समझने में याद आ जाएगी 'नानी', वायरल वीडियो देखकर घूमा यूजर्स का सिर

कुछ लोगों को जहां मैथमेटिक्स और कैलकुलेशन मजेदार व आसान लगता है, तो वहीं ज्यादातर लोगों के लिए यह जोड़-घटाव गुणा-भाग किसी बुरे सपने से कम नहीं है.

फूड मेनू के इस हिसाब को समझने में याद आ जाएगी 'नानी', वायरल वीडियो देखकर घूमा यूजर्स का सिर

फूड मेनू का पूरा 'हिसाब-किताब' देख लगेगा झटका.

एक सबजेक्ट के तौर पर गणित के साथ दुनिया भर में लोगों का लव एंड हेट रिलेशन किसी से छिपा नहीं है. कुछ लोगों को मैथमेटिक्स और कैलकुलेशन मजेदार व आसान लगता है, तो ज्यादातर लोगों के लिए यह जोड़-घटाव, गुणा-भाग किसी बुरे सपने से कम नहीं है. इनमें पहली कैटेगरी के लोग मैथ्स को और भी दिलचस्प बनाने के लिए हर मौके का फायदा उठाते हैं. हाल ही में हम सबके सामने एक ऐसा वीडियो आया है, जिसमें एक शख्स ने मजाक बनाने के लिए मैथमेटिक्स का सहारा लिया है.

मैथेमेटिक्स एनालिटिक्स का पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस पोस्ट वीडियो में एक शख्स को एक रेस्तरां में फूड मेनू दिखाते और उसमें दर्ज दो फूड आइटम्स पाव भाजी और पूरी भाजी की कीमतों पर सवाल उठाते हुए देखा जा सकता है. उस शख्स के मैथेमेटिकल एनालिटिक्स ने कुछ यूजर्स को जमकर हंसाया है. वहीं काफी लोगों को इसे समझने में काफी कठिनाई भी हुई है. यह वायरल वीडियो अब कई लोगों का ध्यान खींच रहा है.

पाव भाजी और पूरी भाजी की कीमत में क्या फर्क

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो क्लिप को @thetrickysingh नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया था. वीडियो में एक शख्स को एक रेस्तरां का विभिन्न भारतीय डिशेस वाले मेनू शो करते हुए दिखाया गया है. इसके बैकग्राउंड में उस शख्स की आवाज आती है. ऑडियो में वह कहता है कि, 'वे इस रेस्तरां में जो कर रहे हैं वह बहुत गलत है. उन्होंने पाव भाजी की कीमत 90 रुपए और पूरी भाजी की कीमत 100 रुपए लिखा हुआ है. अब, अगर हम पुरी भाजी को 4 से भाग देते हैं तो यह पाव भाजी बन जाती है, तो उस गणित के मुताबिक, पाव भाजी 25 रुपये की होनी चाहिए. रेस्तरां वाले बहुत ज्यादा कीमत वसूल रहे हैं.'

यहां देखें वीडियो

 'इस हाई IQ मजाक के लिए कतई रेडी नहीं था दिमाग'

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 1.5 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो को अब तक 20.8 K लाइक्स और सैकंड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. साथ ही यूजर्स का रिएक्शंस मिलना भी लगातार जारी है. जहां कुछ लोग वीडियो में दिए फनी जोक को तुरंत समझ गए, वहीं बाकी लोग इसके सही मतलब को लेकर कन्फ्यूज दिखे. वीडियो पर स्विगी ने भी रिएक्ट किया है और कमेंट में लिखा, 'द मैथ इन नॉट मैथिंग.'

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'उन लोगों के लिए जिन्हें यह नहीं मिला: पूरी: पूर्ण, पाव: 1/4.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरा दिमाग इस हाई IQ मजाक के लिए कतई रेडी नहीं था.' तीसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, 'मुझे इसे समझने में थोड़ा ज्यादा ही टाइम लगा.' चौथे यूजर का कमेंट था, 'मुझे पक्का यकीन है कि जेन जेड को यह जोक शायद समझ में नहीं आएगा.' पांचवे यूजर ने लिखा, 'आप गणित लगा रहे हैं, पाव और पूरी के दूसरे मतलब के बारे में भी जरा सोचें.'

यह भी देखिए: Rajasthan: घुड़सवारों ने रेगिस्तान में किया सबसे लंबा सफ़र, India Book of Records में दर्ज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com