बिजनेसमैन हर्ष गोयंका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार वीडियो और जोक्स शेयर कर फैन्स को इंटरटेन करते रहते हैं. इस बार उन्होंने जुगाड़ का वीडियो (Viral Video) शेयर किया, जिसको देखकर लोग हैरान हैं. लोग जुगाड़ कर गाड़ी को मोडिफाई कराते हैं. कोई बैल गाड़ी में कार फिर कराते हैं तो कोई साइकल को बाइक बना देते हैं. इस बार एक शख्स ने जुगाड़ से पेट्रोल से चलने वाला रिक्शा (Man Made Petrol Rickshaw From Jugaad) बनवा लिया है. हर्ष गोयंका (Harsh Goenka) ने इस जुगाड़ को सबसे किफायती बताया है.
शख्स चालक से पूछता है कि उन्होंने यह गाड़ी कहां से बनवाई, जिस पर उसने कहा कि बनारस में एक मिस्त्री है, जिसने कई लोगों के लिए यह गाड़ी बनाई है. फिर वो बताता है कि यह रिक्शा गेयर से चलता है. इस गाड़ी में पेट्रोल के लिए पीछे एक जगह भी है. साथ ही किक है, जिससे से स्टार्ट होता है. चार गेयर से चलने वाला यह रिक्शा काफी तेज चलता है. जिसकी कीमत उन्होंने 20 हजार रुपये बताई.
हर्ष गोयंका ने 2 मिनट का वीडिय शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'किफायती खोज...'
देखें Video:
Frugal innovation #jugaad @drraj_karwa pic.twitter.com/L1wLmCfWuA
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 8, 2021
इस वीडियो को उन्होंने 8 फरवरी को शेयर किया था, जिसके अब तक 10 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Fantastic but india should concentrate on no fuel vehicles as pollution and global warming is a serious concern
— saroj mehta (@mehta_saroj) February 8, 2021
Zabardast . Thank you for including the benaras fun from chauka ghaat . That's why I always say you are cutest and the funniest .
— Tarana Hussain (@hussain_tarana) February 8, 2021
We Indians are known for " jugad" successfully , we learnt during Engg College days
— Apn Singh (@ApnSingh9324) February 8, 2021
Old technology for Indians. Been there since ages.
— sic mundi (@sicmundi33) February 8, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं