विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2024

हिस्ट्रीशीटर रह चुके बेटे ने अपनी जांघ की खाल से बनवाई मां के लिए चप्पल, रामायण पढ़कर बदल गया MP का अपराधी

रौनक गुर्जर ने अपनी मां को एक अनोखा उपहार दिया है, अपनी खाल से तैयार की गई चप्पल.

हिस्ट्रीशीटर रह चुके बेटे ने अपनी जांघ की खाल से बनवाई मां के लिए चप्पल, रामायण पढ़कर बदल गया MP का अपराधी
हिस्ट्रीशीटर रह चुके बेटे ने अपनी जांघ की खाल से बनवाई मां के लिए चप्पल

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक हिस्ट्रीशीटर फिर सुर्खियों में है, लेकिन आपराधिक गतिविधियों के लिए नहीं. बल्कि, उन्होंने अपनी मां के प्रति अपने व्यवहार से लोगों का ध्यान आकर्षित किया. रौनक गुर्जर ने अपनी मां को एक अनोखा उपहार दिया है, अपनी खाल से तैयार की गई चप्पल. यह घटना कथित तौर पर उज्जैन के सांदीपनि नगर के अखाड़ा मैदान में सात दिवसीय भागवत कथा के दौरान हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, गुर्जर, जिसे पुलिस ने पैर में गोली मारी थी, उसकी जांघ से खाल हटाने की एक सर्जरी से गुजरना पड़ा. फिर इस खाल को एक कुशल मोची को दान कर दिया गया जिसने इसे अनोखी चप्पल के रूप में तैयार किया.

Latest and Breaking News on NDTV

एक साक्षात्कार में, गुर्जर ने अपनी प्रेरणा के बारे में बताते हुए कहा, “मैं नियमित रूप से रामायण का पाठ करता हूं, और मैं भगवान राम के चरित्र से गहराई से प्रभावित हूं. भगवान राम ने स्वयं कहा था कि अपनी त्वचा से चप्पल बनाना भी किसी की मां के लिए पर्याप्त नहीं है. तो, यह विचार मेरे मन में आया और मैंने अपनी त्वचा से जूते बनाने और उन्हें अपनी मां को उपहार देने का फैसला किया.

Latest and Breaking News on NDTV

गुर्जर ने आगे कहा, “मैं समाज को बताना चाहता हूं कि माता-पिता के चरणों में स्वर्ग है. पिता स्वर्ग की सीढ़ी है, जबकि मां वह है जो वहां तक ​​पहुंचाती है.'' रिपोर्ट के अनुसार, जितेंद्र महाराज के नेतृत्व में भागवत कथा के दौरान, गुर्जर ने अपनी मां के पैरों में अनोखी चप्पल पहनाई.

गुर्जर के निस्वार्थ कार्य से उसकी मां बहुत प्रभावित हुईं, और अपने आँसू नहीं रोक सकीं. मां ने कहा, “मैं रौनक जैसा बेटा पाकर खुद को भाग्यशाली मानती हूं. भगवान उसे सभी कठिनाइयों से बचाएं और उसे दुख से रहित जीवन का आशीर्वाद दें.”

ये Video भी देखें:

Leh के Para-Archer Rigzin Tamchos की प्रेरक कहानी जिनका लक्ष्य है पैरालंपिक तीरंदाजी खेलना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com