विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2020

शख्स ने फल बेचने का निकाला ऐसा नायाब तरीका, सोशल मीडिया पर हो रही है वाहवाही... देखें Video

एक वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रही है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनार बेचने वाला शख्स एक ऐसे मशीन का इस्तेमाल कर रहा है जिसकी मदद से अनार को साइज के हिसाब से डिब्बे के अंदर पैक कर रहा है.

शख्स ने फल बेचने का निकाला ऐसा नायाब तरीका, सोशल मीडिया पर हो रही है वाहवाही... देखें Video
शख्स ने फल बेचने का निकाला ऐसा नायाब तरीका

एक वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral Video) हो रही है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनार बेचने वाला शख्स एक ऐसे मशीन का इस्तेमाल कर रहा है जिसकी मदद से अनार को साइज के हिसाब से डिब्बे के अंदर पैक कर रहा है. जैसा कि इस वायरल वीडियो में आप देख रहे हैं कि एक अनार बेचने वाला अपने साथ एक लंबी सी मशीन लेकर बैठा है, यह मशीन देखने बेहद ही सिंपल है लेकिन इसका काम देखकर आप इसके मुरीद हो जाएंगे. जैसा कि आप देख रहे हैं अनार बेंचने वाला शख्स बिना खड़े हुए और परेशान हुए अनार की ढेर से एक एक करके अनार उठाता है और मशीन के ऊपर डालता है और फिर अनार लुढकते हुए डिब्बे के अंदर चला जाता है. लेकिन इन सब के बीच सबसे दिलचस्प बात यह है कि मशीन में जो गैप दिख रहे हैं वह अनारों को उनके साइज के हिसाब से डिब्बे में गिरा देता है. यानि इस मशीन के जरिए अनार अपने साइज के हिसाब से डिब्बे में गिर जा रहे हैं.  

वहीं दूसरी तरफ अगर इस मशीन की बात करें तो यह बेहद ही सिंपल और काम की मशीन है. जैसा कि आप देख रहे हैं किस तरह से यह फलों को उसके साइज के हिसाब से डिब्बे के अंदर डाल दे रहा है. अगर इस मशीन की बात करें तो इसके दोनों तरफ रॉड लगे हुए और दोनों रॉड के बीच में थोड़े- थोड़े गैप पर छोटे- छोटे रॉड लगे हुए हैं. इसी गैप के जरिए फल साइज के हिसाब से डिब्बे में गिर जाते हैं. 

इस वीडियो को एक @ValaAfshar नाम के एक ट्वविटर यूजर ने शेयर किया है. साथ ही इस मशीन की तारीफ करते हुए कैप्शन में लिखा, यह सिंपल तरीके से साइज का पता लगा ले रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह वीडियो शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ही वायरल हो गई. और इस वीडियो पर अब तक 34 हजार लाइक्स साथ ही 12 हजार रिट्वीट आ चुके हैं. लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस वीडियो को 13 घंटे पहले ही शेयर किया गया था और अब तक इसके व्यूज 20 लाख से ज्यादा आ चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com